News Room Post

Pakistan: पाकिस्तान के पेशावर में मस्जिद में हुआ धमाका, 30 लोगों की गई जान

Peshawar blast

नई दिल्ली। पाकिस्तान से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। पाकिस्तान के पेशावर में शुक्रवार को एक मस्जिद में धमाका हुआ है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इस विस्फोट में 30 से ज्यादा लोगों की जान चले गई है, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जियो न्यूज के अनुसार, जुमे की नमाज़ के दौरान यह बम ब्लास्ट किया है। जिसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा घायल हुए है। पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि विस्फोट शहर के कोचा रिसालदार इलाके में स्थित मस्जिद के अंदर जुमे की नमाज के दौरान हुआ। बचाव दल, पुलिस और सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए हैं और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।

हालांकि अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। वहीं गृह मंत्री शेख राशिद ने भी हमले की निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने प्रांतीय मुख्य सचिव और पुलिस महानिरीक्षक को एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

 

Exit mobile version