News Room Post

Many Killed In US Firing Incident: अमेरिका के लेविस्टन शहर में सेना के पूर्व जवान ने जमकर की फायरिंग, 20 से ज्यादा लोगों की मौत, दर्जनों घायल

leviston shooting

लेविस्टन। अमेरिका के मेन में बड़े पैमाने पर हत्याकांड हुआ है। मेन के लेविस्टन शहर में एक शख्स ने जमकर फायरिंग की। इस फायरिंग में लेविस्टन के 22 लोगों के मारे जाने की खबर है। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक हत्यारे की फायरिंग में 50-60 लोग घायल हुए हैं। घूम-घूमकर फायरिंग करने के बाद हमलावर फरार होने में कामयाब हुआ। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। लेविस्टन के लोगों से पुलिस ने सतर्क रहने और घर से बाहर न निकलने को कहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हत्यारे के पास बड़ी बंदूक थी। उससे उसने लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की। शेरिफ के दफ्तर से बताया गया है कि शूटर का अभी पता नहीं है। वो एक्टिव है। इस वजह से लोगों को संभलकर रहने की हिदायत दी जाती है। अमेरिका में हाल के दिनों में इतनी तादाद में हत्या किए जाने की पहली घटना है। लेविस्टन की घटना की जानकारी मिलने से पूरे अमेरिका में सनसनी है। लोगबाग इस घटना के संभावित कारणों की चर्चा करते दिखे।

अमेरिकी मीडिया का कहना है कि मेन के लेविस्टन शहर में वॉलमार्ट के स्टोर, स्थानीय बार और बॉलिंग एली में हमलावर ने लोगों को अपनी गोलियों का निशाना बनाया। घायलों में तमाम की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने का अंदेशा है। घटना के बाद हमलावर को पकड़ने के लिए पुलिस ने पूरे लेविस्टन को छावनी में बदला है। जगह-जगह पुलिस ने नाकाबंदी की है और हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई हैं। सूत्रों के मुताबिक अगर जरूरी हुआ, तो लेविस्टन पुलिस हत्यारे को पकड़ने के लिए खुफिया एजेंसी एफबीआई की भी मदद ले सकती है। पुलिस के जांचकर्ता और फॉरेंसिक टीमें हत्याकांड वाली जगहों से सैंपल लेती नजर आईं। इन सभी जगहों से कारतूस के खाली खोखे मिले हैं। हमलावर ने अपनी ताबड़तोड़ फायरिंग से लोगों को संभलने का मौका तक नहीं दिया। लोग बचने की कोशिश करने में भी हमलावर की गोलियों का निशाना बन गए।

लेविस्टन पुलिस के सूत्रों के अनुसार हमलावर 2 भी हो सकते हैं। हमलावर की दो तस्वीरें सामने आई हैं। उनके हाथ में सेमी ऑटोमेटिक रायफल है। बताया जा रहा है कि हमलावर का नाम रॉबर्ट कार्ड है। वो अमेरिकी सेना में रह चुका है। हमलावर ने इस जघन्य हत्याकांड क्यों किया, इसका पता अभी नहीं चला है। अमेरिका में बंदूकों की कई श्रेणियों पर राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रयासों से बैन लगा था, लेकिन वहां इस तरह गोलीबारी की घटनाओं में लोगों के मारे जाने का सिलसिला थमा नहीं है। आए दिन अमेरिका में ऐसी घटनाएं होती हैं। जिनमें बच्चों तक की जान गई है।

Exit mobile version