News Room Post

London: लंदन के मेयर सादिक खान ने किया BAPS स्वामीनारायण मंदिर का दौरा, महंत स्वामी से की मुलाकात

लंदन। लंदन के मेयर सादिक खान ने 21 मई 2023 को बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर लंदन जिसको के नीजडन मंदिर के रूप में भी जाना जाता है। उसका दौरा किया, जहां पर मेयर का स्वागत योगविवेक दास स्वामी बीएपीएस के यूके और यूरोप के प्रमुख स्वामी और मंदिर के ट्रस्टीज द्वारा किया गया। इस पूरे दौरे की खास बात यह रही कि मेयर ने व्यक्तिगत तौर पर महंत स्वामी महाराज के साथ मुलाकात की। इस बातचीत के दौरान मेयर ने महंत स्वामी महाराज को निजडेन मंदिर द्वारा किए गए अभूतपूर्व योगदान के लिए धन्यवाद दिया और उनका आशीर्वाद भी मेयर ने इस दौरान मांगा।

आपको बता दें इसके बाद शाम को हुई एक सभा को संबोधित करते हुए मेयर ने कहा मैं यहां पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए पहुंचा हूं। लेकिन मैं यहां अपने महंत जी से आशीर्वाद भी मांगने के लिए आया हूं। और हमारे देश की राजधानी पर उनका आशीर्वाद बना रहे इसके लिए भी मैं उनसे आशीर्वाद मांगने के लिए आया हूं।

इसके साथ ही लंदन शहर के मेयर सादिक़ खान ने यह भी कहा कि “मैंने अपने महंत जी के साथ पहले ही मिलकर उन्हें समझाया कि आपके द्वारा हमारे शहर में किए गए व्यापार, सार्वजनिक सेवा या चैरिटी में जो भी योगदान है, लिए मैं महंत जी को हृदय की गहराइयों से धन्यवाद करता हूं। मैंने महंत जी को बताया कि आपके द्वारा किए गए अच्छे कामों की गहराई हर किसी को महसूस होती है – हिन्दू, मुस्लिम, सिख, यहूदी, ईसाई, बौद्ध, संगठित धर्म के सदस्य और वे भी जो किसी संगठित धर्म के सदस्य नहीं हैं, और सब आपके अच्छे कामों की तारीफ करते हैं।

इसके साथ ही महंत स्वामी महाराज से आशीर्वाद मांगते हुए सादिक खान ने कहा कि आप अपने उपदेशों के माध्यम से हम सबको प्रेरणा देते रहें, आप हम सब का मार्गदर्शन करते रहें, ऐसी हम कामना करते हैं। हमने [कोविड-19] महामारी के कारण दो-तीन साल भयानक डर से बिताए हैं, और उसी अंधकार के समय में, आप और आपका समुदाय प्रकाश बनकर हम सबको दिशा दिखाने का काम कर रहे थे। मैं और मेरे परिवार को, हमारे शहर को, हमारे देश को महंत स्वामी महाराज के उपदेश और आशीर्वाद की आवश्यकता है।”

इसके साथ ही मंदिर परिसर से विदा लेते हुए मेयर सादिक़ खान ने यह भी कहा कि मैं यहां पर महंत स्वामी महाराज का आशीर्वाद देने तो आया ही हूं इसके साथ ही मैं यह भी आशा करता हूं कि वह अगली बार इतनी दूर ना जाएं और फिर से जल्दी वापस लौट कर आए।

इसके साथ ही इस पूरे प्रोग्राम के बाद नीजडन मंदिर के ट्रस्टी में से एक डॉ. मयंक शाह ने भी बताया, “हम अपने मंदिर के दौरे के लिए मेयर को धन्यवाद देते हैं, उनके उदार शब्दों के लिए और महंत स्वामी महाराज के साथ की गई सौम्य बातचीत के लिए।”

Exit mobile version