News Room Post

‘Hala Modi’ Program In Kuwait : जैसे मेरे सामने उमड़ आया ‘मिनी हिंदुस्तान’, कुवैत में भारतीयों को संबोधित करते हुए बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में कुवैत में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों ने ‘हाला मोदी’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, अभी ढाई घंटे पहले मैं कुवैत पहुंचा हूं और जब से मैंने यहां कदम रखा है तब से चारों तरफ एक अलग ही अपनापन, एक अलग ही गर्मजोशी महसूस कर रहा हूं। आप सब भारत के अलग-अलग राज्यों से आए हैं लेकिन आप सभी को देख कर ऐसा लग रहा है जैसे मेरे सामने मिनी हिंदुस्तान उमड़ आया है। यहां सभी के दिल में एक ही गूंज है, भारत माता की जय।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Kuwait: PM Narendra Modi addresses a community programme says, &quot;Just two and a half hours ago, I arrived in Kuwait, and since stepping here, I have felt a unique sense of warmth and closeness. People have come from various states of India, and looking at all of you, it feels as… <a href=”https://t.co/IcR9kKiReF”>pic.twitter.com/IcR9kKiReF</a></p>&mdash; IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1870463872307707910?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 21, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

मोदी ने कहा, आज व्यक्तिगत तौर पर ये पल मेरे लिए बहुत खास है। चार दशक से भी ज्यादा समय, 43 साल के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री कुवैत आया है। भारत से यहां तक ​​आने में आपको चार घंटे लगते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री को इसमें चार दशक लग गए। पीएम ने कहा कि हर संस्कृति के अपने उत्सव होते हैं। अभी, आप क्रिसमस और नए साल की तैयारी कर रहे हैं। मैं आप सभी को क्रिसमस, नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं और देश भर में मनाए जाने वाले सभी त्योहारों के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Kuwait: PM Narendra Modi says, &quot;Today, personally, this moment is very special for me. After more than four decades, after 43 years, an Indian Prime Minister has come to Kuwait. It takes four hours to travel from India to here, but it took the Prime Minister four decades…&quot; <a href=”https://t.co/PzwWU37VEv”>pic.twitter.com/PzwWU37VEv</a></p>&mdash; IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1870464964470989185?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 21, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

नरेंद्र मोदी ने कहा, आज भारत दुनिया भर में रैमिटेंस के मामले में सबसे आगे है। इस उपलब्धि का एक बड़ा हिस्सा आप सभी मेहनती लोगों को जाता है। भारत के नागरिक भी आपके योगदान का सम्मान करते हैं। पीएम बोले, भारत और कुवैत का रिश्ता सभ्यताओं का, सागर का, स्नेह का , व्यापार और कारोबार का है। भारत और कुवैत अरब सागर के दो तटों पर बसे हैं हमें सिर्फ डिप्लोमेसी नहीं, दिलों ने आपस में जोड़ा है।

रामायण और महाभारत के अरबी अनुवादक और पब्लिशर से मिले मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत यात्रा के दौरान रामायण और महाभारत का अरबी में अनुवाद करने वाले अब्दुल्ला अल बैरन से भी मुलाकात की। कुवैत के प्रमुख पब्लिशर अब्दुल्ल लतीफ अलनेसेफ ने रामायण और महाभारत के अरबी अनुवाद वाले महाकाव्य को छापा है। अब्दुल्ला अल बैरन ने बताया कि उनको रामायण और महाभारत का अरबी अनुवाद पूरा करने में दो साल का समय लगा।

Exit mobile version