News Room Post

Pakistan Fails Missile Test: भारत के जवाब में मिसाइल लॉन्च करना पाकिस्तान को पड़ा भारी, बीच रास्ते में ही निकली गई मिसाइल की हवा

नई दिल्ली। भारत की एक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल हाल ही में पाकिस्तान में क्रैश हो गई। जिसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भी मिसाइल का परिक्षण शुरू कर दिया। हालांकि, मिसाइल परीक्षण के चक्कर में पाकिस्तान की अपने ही देश में भारी किरकिरी हुई। दरअसल, पाकिस्तान ने गुरुवार को एक मिसाइल का परीक्षण किया जो पूरी तरह विफल रहा। न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक सिंध के जमशुरू इलाके में कल दोपहर 12 बजे एक अवांछनीय चीज को लोगों ने आसमान से गिरते हुए देखा।  यह ऑब्जेक्ट  रॉकेट या मिसाइल की तरह था, जो प्रक्षेपण के अपने लक्ष्य के आधे रास्ते से ही भटक गया और नीचे गिर गया।

सोशल मीडिया पर वारयल हो रही खबरों के मुताबित यह  मिसाइल थी जो पाकिस्तान द्वारा सिंध के टेस्टिंग रेंज से फायर की गई थी। पहले इसका परीक्षण 11 बजे किया जाना था, लेकिन इसमें कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण परीक्षण एक घंटा आगे बढ़ा दिया गया था। हालांकि, लॉन्चिंग के कुछ ही सेकेंड बाद मिसाइल अपने रास्ते से भटक गई और अपने लक्ष्य को प्राप्त किए बगैर सिंध के थाना बुला खान में गिर गई। हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

स्थानीय प्रशासन का कहना है कि यह एक नियमित मोर्टार ट्रेसर राउंड था, जिसे पास की सीमा से दागा गया था। लेकिन मोर्टार टेसर राउंड की अधिकतम रेंज पांच किलोमीटर तक होती है, जबकि मिसाइल बहुत दूर तक जाने के बाद अपने लक्ष्य से भटकी थी। इस बीच पाकिस्तान की ही समाचार एंजेंसी की ओर से आशंका जताई जा रही है कि यह मिसाइल भारत के गलती से छोड़े जाने वाली ब्रह्मोस मिसाइल के जवाब में दागी गई  है।

Exit mobile version