News Room Post

Modi-Biden Meeting : पीएम मोदी से मुलाकात से पहले जो बाइडेन ने किया ट्वीट, ‘दोनों देशों के संबंध मजबूत करने को तत्पर हूं’

नई दिल्ली। तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज दूसरा दिन है। आज का दिन पीएम मोदी के इस दौरे का सबसे अहम दिन माना जा रहा है। क्योंकि आज पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच मुलाकात होने वाली है। वहीं अपनी इस मुलाकात से पहले जो बाइडेन ने ट्वीट किया है।

जहां ट्वीट करते हुए राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि ‘आज सुबह मैं एक द्विपक्षीय बैठक के लिए व्हाइट हाउस में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी कर रहा हूं। मैं अपने दोनों देशों के बीच गहरे संबंधों को मजबूत करने, एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक को बनाए रखने और कोविड-19 से लेकर जलवायु परिवर्तन तक हर चीज पर बात करने के लिए तत्पर हूं।

बता दें कि आज की अहम बैठक के लिए पीएम मोदी व्हाइट हाउस पहुंच गए हैं। राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार बाइडेन की आमने-सामने मुलाकात पीएम मोदी से होने जा रही है। वॉशिंगटन में होने वाली क्वाड बैठक में पीएम मोदी अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। इससे पहले मार्च के महीने में वर्चुअल तरीके से क्वाड के शीर्ष नेताओं की बैठक हो चुकी है। यह बैठक पीएम मोदी ने दौरे के पहले दिन पांच कंपनियों के सीईओज, ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्री के साथ-साथ अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मुलाकात की थी।

Exit mobile version