News Room Post

Mohammed Muizzu Gets Jolted: भारत को आंख दिखाने वाले मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को जोर का झटका, राजधानी के मेयर पद पर हार गई उनकी प्रत्याशी

mohamed muizzu maldives president 2

माले। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू चीन से लौटकर शनिवार को जब भारत के लिए आंखें तरेर रहे थे, तो उनके देश में ही एक दूसरी कहानी लिखी जा रही थी। ये कहानी मोहम्मद मुइज्जू के लिए झटके वाली थी। दरअसल, मालदीव की राजधानी माले के मेयर पद के लिए चुनाव हुआ था और शनिवार को ही उस चुनाव के वोट गिने जा रहे थे। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू जब चीन से लौटकर भारत का नाम लिए बगैर आंखें दिखाने लगे, तो उसके कुछ वक्त बाद ही उनको मेयर पद के चुनाव ने झटका दे दिया। मोहम्मद मुइज्जू को ये झटका इसलिए भी जोर का लगा है, क्योंकि माले के मेयर पद से ही वो मालदीव के राष्ट्रपति भी बने हैं।

हुआ दरअसल ये कि माले के मेयर पद के लिए मालदीव की राजधानी के लोगों ने मोहम्मद मुइज्जू की पीएनसी पार्टी की प्रत्याशी अजीमा शकूर को हरा दिया और विपक्षी एमडीपी के प्रत्याशी आदम अजीम माले के मेयर चुन लिए गए। एमडीपी के आदम अजीम को 45 फीसदी वोट हासिल हुए, जबकि राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की पार्टी की प्रत्याशी अजीमा को 27.8 फीसदी वोट ही मिल सके। मोहम्मद मुइज्जू को अभी मालदीव का राष्ट्रपति बने हुए 2 महीने ही हुए हैं। ऐसे में जिस मेयर पद को उन्होंने छोड़ा, उसी पर मुइज्जू की पार्टी की प्रत्याशी की हार मालदीव के राष्ट्रपति के लिए कम बड़ा झटका नहीं है।

मालदीव की राजधानी माले के मेयर पद पर चुनाव जीतने वाले आदम अजीम।

माले के मेयर के चुनाव नतीजों से पहले ही अपने चीन दौरे से लौटे मुइज्जू ने भारत का नाम लिए बगैर तमाम बातें कही थीं। उन्होंने कहा कि भले ही मालदीव छोटा है, लेकिन किसी अन्य बड़े देश के हिसाब से वो नहीं चलेगा। बता दें कि बीते दिनों मुइज्जू सरकार के तीन मंत्रियों ने पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में अशोभनीय बयान दिए थे। इसके बाद भारत ने जोरदार विरोध जताया था। घर में भी मुइज्जू पर निशाना सध रहा था। भारतीय पर्यटकों ने मालदीव से दूरी बना ली थी और फ्लाइट व होटल बुकिंग कैंसल कराए थे। चौतरफा आलोचना और दबाव के बाद आखिरकार तीनों मंत्रियों को मुइज्जू सरकार से निलंबित किया गया था।

Exit mobile version