News Room Post

Indonesia: इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के बाद जमकर हिंसा, 127 की मौत, 150 से ज्यादा घायल

indonesia football violence

जकार्ता। इंडोनेशिया में शनिवार को एक फुटबॉल मैच के बाद जमकर हिंसा हुई। दोनों टीमों के बीच हिंसा में अब तक 127 लोगों के मारे जाने की खबर है। ये घटना पूर्वी जावा के मलंग रिजेंसी में हुई। इंडोनेशिया पुलिस के मुताबिक 45 लोग स्टेडियम में ही मारे गए। बाकी की मौत अस्पतालों में हुई है। मृतकों में 2 पुलिसकर्मी भी हैं। जानकारी के मुताबिक फुटबॉल मैच इंडोनेशियाई लीग का था। मैच में जावा के  क्लब अरेमा को पर्सेबाया सुरबाया को 3-2 से हराया। मैच खत्म होते ही दोनों टीमों के समर्थक भिड़ गए। घटना में 150 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी खबर है।

मलंग रिजेंसी के स्वास्थ्य दफ्तर के प्रमुख वियांतो विजोयो के मुताबिक मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। ज्यादातर लोगों की मौत हिंसा, भीड़भाड़ से दम घुटने और भगदड़ में कुचलने से हुई है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों टीमों के उग्र समर्थक मैदान में घुस आए और उन्होंने एक-दूसरे पर चीजें फेंकनी शुरू कर दी। हिंसा को रोकने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने आंसूगैस के गोले दागे। इससे वहां भगदड़ भी मची और गिरे लोगों को कुचलते हुए भीड़ इधर से उधर भागने लगी। हिंसा कर रहे लोगों ने स्टेडियम के बाहर कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया।

घटना के वीडियो से पता चलता है कि खिलाड़ियों पर भी हमला किया गया। वहीं, पुलिस की ओर से आंसूगैस के गोले दागे जाने और लाठीचार्ज से बंद स्टेडियम में मची भगदड़ से भी लोगों की जान पर संकट आ गया। पीटी लीगा इंडोनेशिया बारू LIB के अध्यक्ष अखमद हदिया लुकिता ने इस घटना पर दुख और चिंता जताई है। लुकिता ने कहा कि इस घटना में हताहत हुए लोगों के परिवार के प्रति हम संवेदन जताते हैं। ये घटना सभी के लिए एक बड़ा सबक है।

Exit mobile version