News Room Post

दुनियाभर में कोरोना के मामले 18.07 करोड़ से ज्यादा, अबतक हुईं 39.1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

world corona

नई दिल्ली।  पूरे विश्व में कोरोना के मामले बढ़कर 18.07 करोड़ हो गए है। इस महामारी से अब तक कुल 39.1 लाख से ज्यादा लोगो की मौत हुई हैं। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने साझा किए हैं। रविवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान में कोरोना के मामले और मरने वालों की संख्या क्रमश: 180,720,199 और 3,915,760 है। सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 33,621,391 और 603,885 के साथ अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 30,183,143 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।

सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (18,386,894), फ्रांस (5,830,394), तुर्की (5,404,144), रूस (5,367,317), यूके (4,734,010), अर्जेंटीना (4,393,142), इटली (4,257,289), कोलंबिया (4,126,340) , स्पेन (3,782,463), जर्मनी (3,734,153) और ईरान (3,157,983) हैं।

कोरोना से हुई मौतों के मामले में ब्राजील 512,735 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है। भारत (394,493), मेक्सिको (232,346), पेरू (191,447), रूस (130,479), यूके (128,353), इटली (127,458), फ्रांस (111,113) और कोलंबिया (104,014) से मरने वालों की संख्या 100,000 से ज्यादा है।

Exit mobile version