News Room Post

Crocus City Terror Attack: मॉस्को के क्रॉकस सिटी कन्सर्ट हॉल में अंधाधुंध फायरिंग कर दर्जनों की हत्या करने वाले आतंकियों की गिरफ्तारी की खबर, आईएसआईएस ने ली थी जिम्मेदारी

मॉस्को। रूस की राजधानी मॉस्को में शुक्रवार को एक कन्सर्ट हॉल में घुसकर लोगों पर फायरिंग करने वाले आरोपियों के पकड़े जाने की खबर है। मीडिया के मुताबिक रूस के सुरक्षाबलों ने 11 संदिग्धों को कार का पीछा करने के बाद गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि इनमें वो 4 लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने क्रॉकस सिटी कन्सर्ट हॉल में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की थी। अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन आईएसआईएस ने क्रोकस सिटी कन्सर्ट हॉल में हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी। आईएसआईएस ने दावा किया था कि हमला करने वाले उसके आतंकी सुरक्षित अपने ठिकाने पर लौट आए हैं, लेकिन अब रूसी मीडिया का दावा है कि 4 हमलावरों समेत 11 संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

मॉस्को के क्रॉकस सिटी कन्सर्ट हॉल में जिस वक्त हमला हुआ, वहां काफी लोग इकट्ठा थे। हमलावर सेना की वर्दी में थे और उन्होंने बुलेट प्रूफ जैकेट भी पहन रखे थे। आरोप है कि ताबड़तोड़ फायरिंग कर उन्होंने दहशत फैलाई। पहले खबर आई थी कि 100 से ज्यादा लोग हमले में मारे गए, लेकिन खबर लिखे जाने तक 93 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। फायरिंग के बाद हमलावरों ने विस्फोट भी किए। इससे क्रॉकस सिटी कन्सर्ट हॉल में भीषण आग भी लग गई थी। वहां मौजूद लोग बड़ी मुश्किल से जान बचाने में कामयाब हो सके थे। अमेरिका ने हमले के बाद दावा किया था कि उसने रूस को बताया था कि कुछ ही दिन में बड़ा आतंकी हमला होने वाला है।

आईएसआईएस ने क्रॉकस सिटी कन्सर्ट हॉल पर हमले को ईसाइयों के खिलाफ बताया था। रूस में पहले भी कई बार इस तरह के आतंकी हमले किए जा चुके हैं। काफी साल पहले रूस के एक थियेटर पर भी आतंकियों ने हमला किया था। उस आतंकी हमले में भी दर्जनों लोगों ने जान गंवाई थी।

Exit mobile version