News Room Post

Most Wanted Masood Azhar dead: कंधार प्लेन हाईजैक का मास्टरमाइंड आतंकी मसूद अजहर की मौत!, सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा

नई दिल्ली। न्यू ईयर के पहले ही दिन आतंकवादी मसूद अजहर को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मसूद अजहर के मारे जाने का दावा किया जा रहा है। सोशल मीडिया एक्स पर कई यूजर्स ने कंधार प्लेन हाईजैक का मास्टमाइंड आतंकी मसूद अजहर के मौत की बात कह रहे है। साथ ही कुछ यूजर्स तो वीडियो भी साझा कर रहे है। लोगों का मानना है कि पाकिस्तान में आतंकी मसूद की मौत हो गई है। सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो शेयर करते हुए कह रहे है कि मसूद अज़हर कथित तौर पर भावलपुर मस्जिद से लौट रहा था तभी अज्ञात लोगों द्वारा बम ब्लास्ट में मसूद अजहर मारा गया है। हालांकि पाकिस्तान की तरफ से इस कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

वहीं भारत के दुश्मन के मारे जाने के दावे के बीच सोशल मीडिया एक्स पर आतंकी मसूद अजहर टॉप पर ट्रेंड कर रहा है। लोग इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल में देखा जा सकता है जिसमें एक भीड़भाड़ वाले इलाके में अचानक से ब्लास्ट हो जाता है। जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो जाता है।

लोगों के रिएक्शन-

उधर आतंकवादी मसूद अजहर के मारे जाने को लेकर यूजर्स जमकर मजे ले रहे है और पाकिस्तान की खिल्ली उड़ा रहे है। श्रीष त्रिपाठी नाम के यूजर ने लिखा, ”नये साल में सुनहरी सौगात! मोस्ट वांटेड आतंकवादी, कंधार अपहरणकर्ता मसूद अज़हर, सुबह 5 बजे अज्ञात लोगों द्वारा बम विस्फोट में मारा गया है। वह आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख था। अज्ञात लोगों ने फस्ट ओवर मे ही सिक्स ठोकना चालू कर दिया !”

@mainRiniti नाम की यूजर ने लिखा, ”अपुष्ट रिपोर्टों के अनुसार, मोस्ट वांटेड आतंकवादी, कंधार अपहरणकर्ता मसूद अज़हर, सुबह 5 बजे अज्ञात लोगों द्वारा एक बम विस्फोट में मारा गया है।”

मनीष ने लिखा, ”पाकिस्तान में अज्ञात लोगों का कहर जारी है..मोस्ट वांटेड आतंकी मौलाना मसूद अज़हर कथित तौर पर भावलपुर मस्जिद से लौट रहा था..अज्ञात लोगों द्वारा बम विस्फोट में “मारा” गया।”

ज्ञात हो कि इससे पहले मुंबई हमले का मास्टरमाइंड डॉन दाऊद इब्राहिम की मारे जाने की खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। पाकिस्तानी पत्रकार आरजू कासमी ने दाऊद की मौत का दावा किया था।

Exit mobile version