News Room Post

Viral Video: यूक्रेन के सांसद ने रूसी प्रतिनिधि पर बरसाए घूंसे, हाथापाई का वीडियो हुआ वायरल

Russia Fight

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग अब तक जारी है। दोनों देशों के बीच जंग को एक साल से भी अधीक सम समय बीत चुका है। इस बीच अब यूक्रेन और रूस के बीच दुश्मनी इस कदर बढ़ गई है कि वहां आम लोग भी एक दूसरे की जान के दुश्मन बन गए हैं। इसकी ताजा बानगी एक वीडियो से सामने आई है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें यूक्रेन के सांसद ओलेक्जेंडर मारिकोव्सकी, रूस के प्रतिनिधि पर जमकर मुक्का मारते हुए दिख रहे है। घटना गुरुवार को तुर्किए की राजधानी अंकारा में पार्लियामेंटरी असेंबली ऑफ द ब्लैक सी इकोनॉमिक कॉपरेशन (PABSEC Summit) की बताई जा रही है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि तुर्किए में समिट के बाद रूसी प्रतिनिधि अचानक से पीछे से आकर यूक्रेन के सांसद से उनका झंडा छीन लेते है। इसके बाद ओलेक्जेंडर आग बूबला हो जाते है और फिर सबके सामने रूसी प्रतिनिधि पर दे दनादन घूंसे की बरसात कर देते है। रूसी प्रतिनिधि उनसे बचने के लिए भागने लगते है लेकिन वो रूसी प्रतिनिधि को दौड़कर पीटने लगते है।

हालांकि दोनों को शांत करने के लिए कई लोग बीच में आते है। इसके बाद यूक्रेन के सांसद और रूसी प्रतिनिधि किसी तरह से शांत होते है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से दोनों देशों के बीच तनाव और भी बढ़ गया है। रूस ने यूक्रेन पर बड़ा आरोप लगाया था कि क्रेमलिन पर फाइटर ड्रोन से हमला कर राष्ट्रपति पुतिन को मारने की कोशिश की गई थी। हालांकि यूक्रेन ने रूस के इस दावे को खारिज कर दिया था।

Exit mobile version