News Room Post

Israel: नफ्ताली बेनेट ने ली इजरायल के पीएम पद की शपथ, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने दी बधाई

Naftali Bennett Joe Biden

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद नफ्ताली बेनेट को बधाई दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को बेनेट के साथ एक फोन कॉल में, बाइडन ने द्विपक्षीय संबंधों के लिए अपने दशकों के समर्थन और इजरायल की सुरक्षा के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता पर बात की। बयान में कहा गया है कि दोनों नेता ईरान सहित क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर बारीकी से विचार-विमर्श करने पर सहमत हुए। उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति ने यह भी बताया कि उनका प्रशासन इजरायल और फिलिस्तीनियों के लिए शांति, सुरक्षा और समृद्धि को आगे बढ़ाने के प्रयासों पर इजरायल सरकार के साथ मिलकर काम करने का इरादा रखता है।”


दक्षिणपंथी यामिना (संयुक्त अधिकार) पार्टी के नेता बेनेट ने रविवार रात को नए इजरायल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। इसके साथ ही लगातार 12 साल तक देश के प्रधानमंत्री रहे बेंजामिन नेतन्याहू अब विपक्ष में चले गए हैं। वहीं बेनेट और लैपिड दो साल के अंतराल पर प्रधानमंत्री बनेंगे। बेनेट पहले प्रधानमंत्री बने हैं और इस आधार पर 2023 में लैपिड पीएम बनेंगे। अभी फिलबाल लैपिड इजरायल के वैकल्पिक प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के रूप में काम करेंगे।

बता दें कि इजराइल में बेंजामिन नेतन्याहू का बीते 12 साल से चला आ रहा शासन समाप्त हो गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नई गठबंधन सरकार, जिसका नेतृत्व बेनेट और मध्यमार्गी येश अतीद (फ्यूचर) पार्टी के नेता यायर लैपिड कर रहे हैं को संसद या केसेट द्वारा विश्वास मत में अनुमोदित किया गया था। इससे पहले संसद में हुए विश्वास मत में 120 सदस्यीय सदन के 60 सांसदों ने नई सरकार के पक्ष में मतदान किया जबकि 59 ने इसके खिलाफ मतदान किया।

Exit mobile version