News Room Post

विश्व में कोरोनावायरस से लगभग 79 लाख लोग संक्रमित, अब तक 4.3 लाख लोगों की मौत

वाशिंगटन। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 79 लाख के करीब पहुंच गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 432,000 से अधिक हो गई है।

कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या सोमवार सुबह तक 7,893,700 थी, जबकि मौतों की संख्या 432,922 थी। यह खुलासा यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नए अपडेट में किया है।

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका 2,093,508 मामलों और 115,732 मौतों की संख्या के साथ दुनिया में सबसे ज्यादा कोविड-19 संक्रमण और मृत्यु के साथ शीर्ष पर है। वहीं ब्राजील 867,624 संक्रमणों के साथ दूसरे स्थान पर है।

इसके बाद सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, रूस (528,267), भारत (320,922), ब्रिटेन (297,342), स्पेन (243,928), इटली (236,989), पेरू (229,736), फ्रांस (194,153), जर्मनी (187,518), ईरान (187,427), तुर्की (178,239) , चिली (174,293), मैक्सिको (146,837), पाकिस्तान (139,230), सऊदी अरब (127,541) और कनाडा (100,043) हैं।

Exit mobile version