News Room Post

नेपाल: हिमस्खलन में 7 लापता, 150 से ज्यादा पर्यटकों को बचाया गया

काठमांडू। अन्नपूर्णा पर्वत श्रृंखला के निकट हिमस्खलन के बाद चार दक्षिण कोरियाई व तीन नेपाली गाइड गायब हैं, जबकि 150 से ज्यादा घरेलू व विदेशी पर्यटकों को इलाके व उसके पास से बचाया गया है। हिमालयी देश में लगातार हो रही बर्फबारी से ट्रैकिंग मार्ग के निकट हिमस्खलन हुआ। यह इलाका अन्नपूर्णा के आधार शिविर के नजदीक है। अन्नपूर्णा, हिमालय की सबसे ऊंची चोटियों में से एक है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ से शनिवार की शाम को अन्नपूर्णा ग्रामीण नगरपालिका के वार्ड नंबर 11 के चेयरमैन भीम गुरुंग ने कहा, “चार दक्षिण कोरियाई और तीन नेपाली गाइड व पोर्टर्स अपने नौ सदस्यीय समूह से अलग हो गए और अभी भी संपर्क से बाहर हैं। 150 से ज्यादा नेपालियों व विदेशियों को शनिवार को ही इलाके से बचाया गया।”


लगातार मौसम के खराब रहने से बचाव अभियान के लिए हेलीकॉप्टरों को भेजने के प्रयास में बाधा आई है। शनिवार को निकासी में शामिल सिमरिक एयर के मुख्य विपणन अधिकारी योगेश सपकोटा ने कहा, “हम मुख्य हिमस्खलन प्रभावित क्षेत्र में हेलीकॉप्टरों को नहीं उतार सके, जहां से ट्रेकर्स गायब हैं।”

 

Exit mobile version