News Room Post

Nepal: नेपाल में सियासी उठापटक के बीच राष्‍ट्रपति ने भंग की संसद, मध्‍यावधि चुनाव का किया ऐलान

नई दिल्ली। नेपाल (Nepal) में सियासी उठापटक जारी है। इस बीच शनिवार को नेपाल की राष्‍ट्रपति विद्या देवी भंडारी (Nepal President Bidya Devi Bhandari ) ने संसद भंग करते हुए मध्‍यावधि चुनाव (Mid-Term Election) का ऐलान कर दिया है। नेपाल में अब 12 से 19 नवंबर के बीच चुनाव की घोषणा की गई है। राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) और केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) दोनों के सरकार बनाने के दावे को खारिज कर दिया है। इसकी जानकारी नेपाल के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से दी गई है।

इससे पहले प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली और विपक्षी दलों दोनों ने ही राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी को सांसदों के हस्ताक्षर वाले पत्र सौंपकर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

Exit mobile version