News Room Post

Pakistan Corona: पाकिस्तान में कोरोना के नये 3,256 मामले दर्ज, कुल 8,86,184 केस

Coronavirus Pakistan

नई दिल्ली। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में 3,256 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 886,184 हो गई है। नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने बुधवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में कुल 104 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 19,856 हो गई है। एनसीओसी के अनुसार, देश ने पिछले साल फरवरी से अब तक आधिकारिक तौर पर 12,552,339 टेस्ट किए हैं और मंगलवार को कुल 212,625 वैक्सीन की खुराक दी गई, जिसकी कुल संख्या बढ़कर 4,745,378 हो गई है।

स्वास्थ्य पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक, फैसल सुल्तान ने बुधवार को लोगों से जल्द से जल्द टीकाकरण करने का आग्रह किया। अधिकारी ने कहा, “मैं लोगों को वायरस के खिलाफ टीकाकरण के लिए जाने की सलाह देना चाहता हूं क्योंकि इससे उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं और अस्पताल में भर्ती होने से बचने में मदद मिलेगी।” प्रधानमंत्री के सहयोगी ने नागरिकों से सरकार द्वारा घोषित कोविड से संबंधित मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करने के लिए भी कहा है।

वहीं भारत में कोरोना के मामलों पर गौर करें तो बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना के 2,67,334 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान मरने वालों की संख्या 4,529 दर्ज की गई। इन ताजा आंकड़ों के बाद अब देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,54,96,330 हुई है। वहीं कुल मौतों की संख्या 2,83,248 हो गई है। भारत में कोरोना के अभी 32,26,719 एक्टिव मरीज हैं और 2,19,86,363 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।

Exit mobile version