News Room Post

Qin Gang : पद पर आते ही एक्शन मोड में नजर आए चीन के नए विदेश मंत्री, भारत-अमेरिका को लेकर कहीं ये बातें

नई दिल्ली। चीन में एक दशक के बाद एक नए विदेश मंत्री की नियुक्ति की गई है।चीन ने किन गैंग को नया विदेश मंत्री नियुक्त किया है। वह वांग यी की जगह लेंगे, जिन्होंने इस पद पर एक दशक से ज्यादा समय तक सेवाएं दी हैं। किन गैंग विदेश मंत्री नियुक्त किए जाने से पहले अमेरिका में राजदूत के रूप में अपने पद पर काबिज रहे थे

नए विदेश मंत्री किन ने नियुक्ति से चार दिन पहले लिखा था लेख

आपको बता दें कि चीन के नए विदेश मंत्री के तौर पर चुने गए किन ने विदेश मंत्री के रूप में अपनी नियुक्ति से चार दिन पहले अमेरिकी पत्रिका नेशनल इंटरेस्ट के लिए “हाउ चाइना सीज़ द वर्ल्ड” शीर्षक से एक लेख लिखा था। इसमें किन ने भारत के साथ सीमा मुद्दों का उल्लेख किया और कहा कि दोनों देशों के बीच यथास्थिति यह है कि दोनों पक्ष तनाव को कम करने के लिए तैयार हैं और संयुक्त रूप से अपने- अपने देश की सीमाओं की शांति की सुरक्षा में लगे हैं।

ताइवान मुद्दे पर अमेरिका व चीन को बताया कसूरवार

ताइवान के मुद्दे को लेकर चीन के नए विदेश मंत्री किन ने आते ही अपने रुख को स्पष्ट कर दिया है। 26 दिसंबर को लिखे गए लेख में किन ने भारत-चीन संबंधों को इस धारणा के संदर्भ में संदर्भित किया कि चीन स्थिति कम करने के लिए तैयार है। उन्होंने ताइवान मुद्दे पर भी अपने विचार रखे और यथास्थिति को चुनौती देने के लिए अमेरिका और दक्षिण चीन सागर में यथास्थिति को बदलने के लिए जापान को भी कसूरवार बताया।


विदेश मंत्री किन ने साझा किए गए अपने लेख में कहा था कि कि चीन के विकास का मतलब शांति के लिए एक मजबूत शक्ति है न कि यथास्थिति को बदलने के लिए बढ़ती हुई ताकत। उन्होंने कहा, ताइवान मुद्दे पर बढ़ा तनाव चीन द्वारा यथास्थिति को बदलने की कोशिश के कारण नहीं है, बल्कि ताइवान स्वतंत्रता अलगाववादियों और बाहरी ताकतों द्वारा ‘एक चीन’ की यथास्थिति को लगातार चुनौती देने से उत्पन्न हुआ है।

Exit mobile version