News Room Post

Shehbaz Sharif On India: पाकिस्तान का पीएम चुने जाते ही शहबाज शरीफ ने उगली भारत के खिलाफ आग, बोले- कश्मीर को आजाद कराने की जरूरत

shehbaz sharif

इस्लामाबाद। पाकिस्तान का नया पीएम चुने जाने के बाद ही शहबाज शरीफ ने फिर भारत के खिलाफ आग उगली है। शहबाज शरीफ ने विक्ट्री भाषण देते हुए कश्मीर और गाजा का मुद्दा उठाया। शहबाज शरीफ ने कहा कि कश्मीर और गाजा को आजाद कराने की जरूरत है। पाकिस्तान नेशनल असेंबली के सदस्यों से शहबाज शरीफ ने अपील की और कहा कि आइए हम लोग साथ आएं। फिलिस्तीनियों और कश्मीरियों की आजादी के लिए प्रस्ताव पास करें। पाकिस्तान के नए पीएम चुने गए शहबाज शरीफ ने गाजा और कश्मीर के मसले पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से दखल की भी अपील की। शहबाज ने इस दौरान ये दावा भी किया कि वो साल 2030 तक पाकिस्तान को जी20 देशों में शामिल कराएंगे।

शहबाज शरीफ को आज दोपहर पद की शपथ दिलाई जानी है। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी उनको पाकिस्तान के पीएम पद की शपथ दिलाएंगे। इस दौरान पाकिस्तानी सेना के जनरल आसिम मुनीर और अन्य लोग भी वहां मौजूद रहेंगे। नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन ने शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का फिर से पीएम चुना है। रविवार को नेशनल असेंबली में हुई वोटिंग में शहबाज शरीफ को जीत हासिल हुई। 336 सदस्यों की नेशनल असेंबली में शहबाज शरीफ को 201 वोट मिले। जबकि, उनके खिलाफ मैदान में उतरे इमरान खान की पार्टी पीटीआई के उमर अयूब खान को 92 वोट ही मिल सके। शहबाज शरीफ ने जरूरी वोटों से 32 वोट ज्यादा हासिल किए।

शहबाज शरीफ पाकिस्तान में पहले भी बतौर पीएम सरकार चला चुके हैं। इस बार पीएमएल-एन को बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी पीपीपी और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट यानी एमक्यूएम ने समर्थन दिया है। पाकिस्तान में बीते दिनों हुए आम चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिल सका था। इसके बाद ही ये गठबंधन बना है। गठबंधन की शर्त के तहत अगला राष्ट्रपति पीपीपी की तरफ से आसिफ अली जरदारी को बनाया जाएगा। आसिफ अली जरदारी पहले भी पाकिस्तान के राष्ट्रपति रह चुके हैं। वो बिलावल भुट्टो जरदारी के पिता और पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो के पति हैं।

Exit mobile version