News Room Post

US Attack: न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में मेट्रो स्टेशन के हमलावर का नाम फ्रैंक जेम्स, पुलिस कर रही तलाश

brooklyn attacker frank james

न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में कल हुई गोलीबारी के आरोपी के तौर पर पुलिस ने फ्रैंक आर. जेम्स की पहचान की है। पुलिस के मुताबिक वो फिलाडेल्फिया का निवासी है। इस गोलीबारी में 16 लोग घायल हुए। इनमें से कुछ को गोली लगी और बाकी भगदड़ में घायल हुए। ये घटना कल सुबह स्थानीय समय के मुताबिक करीब साढ़े 8 बजे सुबह हुई थी। ब्रुकलिन की 36 स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन पर हमलावर ने पहले स्मोक ग्रेनेड फेंका और धुआं फैलने के बाद ऑटोमेटिक हथियार से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। न्यूयॉर्क पुलिस ने इसे फिलहाल आतंकी वारदात नहीं माना है।

हमले के बाद हमलावर फरार होने में कामयाब हो गया था। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस ने लोगों को सावधान रहने के लिए भी कहा है। पुलिस के मुताबिक हमलावर का कद करीब साढ़े 5 फुट का है और वो अश्वेत है। इसके अलावा वो काफी मोटा है और वजन 80 किलो के आसपास होने का अनुमान है। घटना उस वक्त हुई थी, जब लोग मेट्रो के जरिए अपने दफ्तर जा रहे थे। ब्रुकलिन इलाके में काफी दफ्तर और दुकानें वगैरा हैं। इस वारदात की जानकारी मिलने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने सभी कार्यक्रम भी रद्द कर दिए थे।

हमलावर की तलाश के लिए न्यूयॉर्क की पुलिस के अलावा खुफिया एजेंसी एफबीआई की टीमों को भी लगाया गया है। न्यूयॉर्क में पुलिस और एफबीआई की टीमें जगह-जगह तलाशी अभियान चला रही हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक अभी हमलावर का कोई सुराग नहीं मिला है। हमले के वक्त वो कंस्ट्रक्शन वर्कर जैसे कपड़े पहने था और गैस मास्क भी लगा रखी थी। किस तरह वो मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा को भेदकर अंदर पहुंचा, इसकी पड़ताल भी की जा रही है।

Exit mobile version