News Room Post

कोरोना पर विजयः इस देश में अब सिर्फ 1 कोरोना मरीज है अस्पताल में

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है और विश्व भर में इससे संक्रमितों की संख्या 55 लाख के करीब पहुंच गयी है। वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 3 लाख 46 हजार से अधिक हो गई है। इस बीच न्यूजीलैंड ने कोरोना संक्रमण से निपटने के मामले में पूरी दुनिया के सामने एक मिसाल पेश की है।

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने मंगलवार को बताया कि देश में इस समय सिर्फ़ एक ही कोरोना संक्रमित अस्पताल में एडमिट है और पूरे देश में सिर्फ़ 22 मामले ही बचे हैं। इन बाकी मामलों में कोई भी सीरियस नहीं है और कुछ सिर्फ एहतियात के चलते सेल्फ आइसोलेशन में हैं। क़रीब पचास लाख लोगों के इस देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 1500 मामले सामने आए हैं और 21 लोगों की मौत हुई है।

न्यूजीलैंड की हेल्थ मिनिस्ट्री ने मंगलवार को बताया कि स्वास्थ्य अधिकारियों को भरोसा है कि उन्होंने देश में घरेलू संक्रमण के चक्र को तोड़ दिया है। मई महीने में नए मामले सामने नहीं आ रहे हैं। न्यूज़ीलैंड के अधिकतर हिस्सों से लॉकडाउन हटा दिया गया है। लेकिन जब न्यूज़ीलैंड अपनी सीमा को विदेशी नागरिकों के लिए खोलेगा तो हालात चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं।

पीएम जैसिंडा आर्डर्न ने कहा, ‘न्यूज़ीलैंड वासियों के स्वास्थ्य को लेकर जो उपलब्धियां हमने हासिल कर ली हैं, वह तारीफ के काबिल है लेकिन अभी भी खतरा टला नहीं है और कुछ पाबंदियां जारी रहेंगी।’ महज 37 साल की उम्र में 2017 में न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री बनी जेसिंडा आर्डर्न कोरोना पर काबू पाने के बाद दुनिया के प्रभावशाली नेताओं में शामिल हो गयी हैं।

Exit mobile version