News Room Post

Donald Trump: कोरोना संक्रमित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए अगले 48 घंटे काफी अहम

Donald Trump: गौरतलब है कि अमेरिका(America) में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव(President Election) को देखते हुए डोनाल्ड ट्रंप का कोरोना संक्रमित होना रिपब्लिकन पार्टी की समस्या भी बढ़ा रहा है। चुनाव कैंपेन और प्रेसिडेंशियल डिबेट के लिहाज से यह महीना अहम होने वाला था।

america

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते पूरी दुनिया में अमेरिका बुरी तरह प्रभावित है। अब इस महामारी के कारण अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 2 अक्टूबर सुबह तक बढ़कर 75 लाख पहुंच गई, इसमें से 2 लाख 12 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के संक्रमण से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी नहीं बच सके हैं। ट्रंप की हालत ऐसी है कि शुक्रवार को अस्पताल ले जाने से पहले वाइट हाउस में ट्रंप को ऑक्सीजन दी गई थी। ट्रंप की हालत को लेकर वाइट हाउस के कर्मचारियों ने कहा था कि ट्रंप में केवल मामूली लक्षण दिखाई दिए थे। इससे पहले ट्रंप के डॉक्टरों ने कहा कि राष्ट्रपति ‘बहुत अच्छे मूड में’ हैं और पिछले 24 घंटे के दौरान उन्हें बुखार नहीं आया है। फिलहाल ट्रंप का इलाज चल रहा है लेकिन वाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज का कहना है कि ट्रंप के लिए आने वाले 48 घंटे काफी अहम होंगे।

उन्होंने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को ‘बेहद चिंताजनक’ दौर से गुजरे हैं और अगले 48 घंटे उनके स्वास्थ्य के लिये काफी महत्वपूर्ण होंगे। ट्रंप का एक सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इस बीच, डोनाल्‍ड ट्रंप ने अस्‍पताल से ही एक संदेश जारी कर बताया है कि वह बहुत बेहतर महसूस कर रहे हैं। हमें सभी चीजों को नार्मल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। मुझे फिर से वापस आना होगा क्‍योंकि हमें एक बार फिर से अमेरिका को महान बनाना है।

गौरतलब है कि अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुए डोनाल्ड ट्रंप का कोरोना संक्रमित होना रिपब्लिकन पार्टी की समस्या भी बढ़ा रहा है। चुनाव कैंपेन और प्रेसिडेंशियल डिबेट के लिहाज से यह महीना अहम होने वाला था। बताया जा रहा है कि उम्र, मोटापा, हाई कोलेस्ट्रॉल स्तर और पुरुष होना ट्रंप के कोरोना वायरस संक्रमित होने के खतरे को बढ़ा रहा है। पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट के एक दिन बाद ही शुक्रवार को ट्रंप ने अपने संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट कर दी थी।

Exit mobile version