News Room Post

North Korea: तानाशाह किम जोंग उन का एक और फरमान, पढ़कर आप भी हो जाएंगे हैरान

kim jong un

नई दिल्ली। उत्तर कोरिया (South Korea) के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) अपने अड़ियलपन और अजीबोगरीब नियमों के लिए दुनिया भर में मशहूर है। एक बार फिर तानाशाह किम जोंग उन ने अपने देश के लोगों के लिए एक अजीब नियम लागू कर दिया है। ये नियम लेदर कोट को लेकर है। दरअसल, किम जोंग उन अपने पसंदीदा लेदर कोट की नकल किए जाने पर भड़क गया है जिसके बाद उसने देश में लेदर कोट की बिक्री और पहनने पर रोक (बैन) लगा दी है। तानाशाह किम जोंग के इस फैसले के बाद अब ना तो उत्तर कोरिया में कोई भी शख्स लेदर कोर्ट पहन पाएगा और न ही बेच पाएगा।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, किम ने सबसे पहले साल 2019 में लेदर कोट पहना था जिसके बाद से ही पूरे देश में इसे लोगों ने पसंद किया। जब किम जोंग अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के साथ उत्तर कोरिया के परमाणु भंडार पर चर्चा कर रहे थे तो दक्षिण कोरिया (South Korea) की मीडिया में किम के लुक ने काफी चर्चा बटोरी थी। हालांकि शुरू-शुरू में हर वर्ग के लोग पैसों की वजह से इस जैकेट को नहीं ले पा रहे थे। ऐसे में सिर्फ अमीर वर्ग के लोगों ने ही पहना। लेकिन बाद में जब धीरे-धीरे बेचने वालों ने सस्ती क्वालिटी के लेदर जैकेट मिलने लगे तो हर वर्ग के लोगों ने इसे पहनना शुरू कर दिया।

तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) के इस फैसले के बाद देश में कई फैशन पुलिस की तैनाती की गई है। ये फैशन पुलिस उन दुकानों को बंद कराने का काम करेंगी जिनमें इस तरह की लेदर कोट बिक रही थी। कहा ये भी जा रहा है कि किम जोंग को इस बात का डर सता रहा है कि देश में लोग उसकी नकल करके उनका प्रभुत्व और अधिकार को कम कर रहे हैं।

Exit mobile version