News Room Post

North Korea: फिर परमाणु बम का जोरदार धमाका करने वाले हैं उत्तर कोरिया के किम जोंग उन! तारीख भी हो गई तय

kim jong un with nuclear bomb

उत्तर कोरिया के परमाणु बम के साथ किम जोंग उन (फाइल फोटो)

सियोल। उत्तर कोरिया एक बार फिर परमाणु परीक्षण की तैयारी कर रहा है। दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय जासूसी एजेंसी ने इसका दावा किया है। उसका दावा है कि उत्तर कोरिया 16 अक्टूबर से 17 नवंबर के बीच परमाणु परीक्षण करेगा। उत्तर कोरिया ने इससे पहले साल 2017 में आखिरी परमाणु परीक्षण किया था। योनहाप न्यूज एजेंसी के मुताबिक उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने इसी वजह से पिछले दिनों बयान दिया कि उनका देश कभी भी परमाणु हथियारों को नहीं त्यागेगा। किम ने हाल ही में एक बार फिर आरोप लगाया था कि अमेरिका उनकी सरकार को गिराने की कोशिश में जुटा हुआ है। उत्तर कोरिया अगर परमाणु परीक्षण करता है, तो अमेरिका और यूरोपीय देशों से उसके संबंध और खराब हो सकते हैं।

उधर, उत्तर कोरिया की कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने कहा कि किम जोंग उन ने साफ कह दिया है कि उनके देश का इरादा परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए फिर बातचीत का नहीं है। किम ने कहा है कि अमेरिका का इरादा उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार खत्म करने का है। इससे उत्तर कोरिया की आत्मरक्षा की ताकत कमजोर होगी और फिर उसे मजबूर कर सरकार गिराने की तैयारी अमेरिका कर रहा है। किम ने ये भी कहा कि हम अपने परमाणु हथियारों के दायरे को लगातार बढ़ाएंगे, ताकि युद्ध की क्षमता को और मजबूत कर सकें।

उत्तर कोरिया के इस रुख से साफ है कि वो अमेरिका को चुनौती देने के लिए फिर परमाणु परीक्षण की राह पर चल सकता है। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग और अमेरिका के राष्ट्रपति रहते डोनाल्ड ट्रंप के बीच बातचीत भी हुई थी, लेकिन दोनों पक्षों के बीच तनाव बरकरार है और बढ़ भी रहा है। परमाणु परीक्षण की बात करें, तो उत्तर कोरिया ने साल 2006 में पहली बार परमाणु परीक्षण किया था। तबसे 2017 तक वो 6 बार परमाणु परीक्षण कर चुका है। उत्तर कोरिया पुंगे-री नाम की पहाड़ी पर परमाणु परीक्षण करता है।

Exit mobile version