News Room Post

Nepal: केपी ओली नहीं अब ये होंगे नेपाल के PM, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

KP-Sharma-Oli

नई दिल्ली। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका देते हुए शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) को प्रधानमंत्री नियुक्त करने का राष्ट्रपति को आदेश दिया है। कोर्ट ने केपी शर्मा ओली को पद मुक्त करने के बाद शेर बहादुर देउबा पीएम पद को संभालेंगे। शीर्ष अदालत ने संसद विघटन के राष्ट्रपति के फैसले को लगातार दूसरी बार रद्द कर दिया है। बता दें, राष्ट्रपति भंडारी ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सिफारिश पर पांच महीने में दूसरी बार 22 मई को संसद के निचले सदन को भंग कर दिया था। जिसके बाद 12 और 19 नवंबर को राष्ट्रपति ने मध्यावधि चुनाव कराने का ऐलान किया था। इसके खिलाफ ही कुल 30 याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई जिनपर आज फैसला लिया गया है।

नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने तमाम याचिकाओं के संदर्भ में संसद की पुनर्स्थापना का निर्णय भी लिया है। बता दें, नेपाल के सुप्रीम कोर्ट में विपक्षी पार्टियों के गठबंधन की तरफ से भी एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें उन्होंने ये मांग की गई थी की नेपाली संसद की पुनर्स्थापना हो। इसके अलावा विपक्षी पार्टियों ने भी मांग की थी कि केपी ओली को हटाकर विपक्ष के नेता शेर बहादुर देउबा को प्रधानमंत्री नियुक्त किया जाए।

विश्वास मत खो चुके हैं ओली

इस वक्त नेपाल में केपी शर्मा ओली अल्पमत की सरकार चला रहे हैं, क्योंकि 275 सदस्यों वाली नेपाली संसद में वो विश्वास मत खो चुके हैं। वहीं अब सुप्रीम कोर्ट ने शेर बहादुर देउबा को नेपाल संसद का सत्र बुलाकर 20 जुलाई तक बहुमत साबित करने को कहा है।

कौन हैं शेर बहादुर देउबा?

नेपाल के वरिष्ठ विपक्षी नेता शेर बहादुर देउवा ने 2017 में नेपाल के 40वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। इससे पहले शेर बहादुर देउवा 1995 से 1997 तक, फिर 2001 से 2002 तक और 2004 से 2005 तक नेपाल के प्रधानमंत्री पद पर आसीन रह चुके हैं। फिलहाल वो नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष हैं।

Exit mobile version