News Room Post

Order: उत्तर कोरिया में भुखमरी का दौर, तानाशाह किम का सनकी भरा आदेश- लोग कम खाएं

kim jong un

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की सनक की कोई सीमा नहीं है। अमेरिका से पंगा लेकर अपने देश की माली हालत खराब करने वाले किम और उसके पूर्वजों ने उत्तर कोरिया को भुखमरी की कगार पर ला दिया है। लोग दाने-दाने को मोहताज हैं, लेकिन किम की सनक अपने चरम पर है। उसने अब लोगों से कम खाना खाने के लिए कहा है। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया के मुताबिक किम ने सत्तारूढ़ कोरिया वर्कर्स पार्टी WPK की बैठक में कहा कि अब देश में फैक्ट्रियां लगाने का काम होगा और लोगों की जिंदगी सुधारेंगे। इस आर्थिक विकास के लिए लोगों को कम भोजन करने की जरूरत है।

सरकारी मीडिया ने किम की जो ताजा तस्वीर जारी की है, उसमें वो पहले के मुकाबले काफी पतला नजर आ रहा है। सरकारी मीडिया प्रचार कर रहा है कि भोजन की कमी के कारण किम जोंग उन भी कम खाना खा रहे हैं। इसे आधार बनाकर किम ने हालात ठीक होने तक देशवासियों को कम खाने के लिए कहा है। देश में अनाज नहीं है, विदेश से रिश्ते नहीं हैं, लेकिन दक्षिण कोरिया और अमेरिका से दुश्मनी को किम लगातार आगे बढ़ा रहे हैं। उनकी सेना आए दिन मिसाइल लॉन्च करती रहती है। किम की मदद चीन भी करता है। किम के जरिए चीन हर हाल में कोरियाई प्रायद्वीप में अमेरिका के प्रसार को रोकने की कोशिश में जुटा है।

पिछले दिनों किम जोंग उन की एक और सनक सामने आई थी, जब उसने लोगों के हंसने पर रोक लगा दी थी। इससे पहले किम ने अपने पिता की मौत के बाद लंबे वक्त तक चले शोक के दौरान भी इस तरह के सनकभरे आदेश जारी किए थे। अपने तमाम अफसरों को भी ये क्रूर तानाशाह मौत की नींद सुला चुका है। किम की इन्हीं सनक की वजह से उत्तर कोरिया के तमाम सैनिक और अफसर किसी तरह फरार होकर दक्षिण कोरिया चले गए। ये अफसर ही खुलासा करते हैं कि किम किस नई सनक को पाल रहा है।

Exit mobile version