News Room Post

China: चीन में अब एप्पल आईफोन के इस्तेमाल पर लगा बैन, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला 

China

नई दिल्ली। वर्तमान में अगर किसी से भी सवाल किया जाए कि उन्हें अगर कोई फोन खरीदने को कहा जाए तो वो किसे चुनेंगे तो ज्यादातर लोग एपल के आईफोन चुनेंगे। आप में से भी बहुत से लोग ऐसे होंगे जो आईफोन खरीदना चाहते होंगे। फीचर्स और लुक के मामले में कंपनी दूसरी मोबाइल कंपनियों से आगे है। हालांकि इसकी कीमत आम लोगों के बजट से बाहर है ऐसे में कई बार इसे खरीदना बस सपना ही रह जाता है। अब इस अमेरिकी कंपनी एपल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि चीन में अब अमेरिकी कंपनी एपल के प्रोडक्ट iPhone पर बैन लग गया है। प्रतिबंध लगने के बाद अब लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

इन लोगों के लिए लगा है प्रतिबंध

यहां बता दें कि चीन में iPhone पर ये प्रतिबंध केवल सरकारी अधिकारियों पर लागू हुआ है। यानी की अब इस फैसले के बाद सरकारी अघिकारी एपल आईफोन इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। जारी आदेश के मुताबिक, ऑफिस में कोई भी कर्मचारी या सरकारी अधिकारी एपल के आईफोन या फिर अन्य विदेशी कंपनियों के डिवाइस का प्रयोग नहीं करेगा। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने चीनी सरकार के आदेश की जानकारी दी है।

आपको बता दें कि चीनी सरकार का एपल आईफोन को लेकर ये फैसला ऐसे वक्त में लिया गया है जब चीनी स्मार्टफोन निर्माता हुआवेई एक उन्नत 7nm चिपसेट विकसित करने में सफल रही है। इस चिपसेट का इस्तेमाल ‘मेट 60 प्रो’ में किया गया है। ‘मेट 60 प्रो’ मोबाइल फोन की चीन में धूम मची हुई है।

इस फोन की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि एक मिनट में ही फोन ‘सोल्ड आउट’ हो गया था। अब ऐसे में चीनी सरकार का ये फैसला आईफोन निर्माता कंपनी को झटका दे सकता है।

Exit mobile version