नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत, चीन, कनाडा समेत तमाम देशों पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ के बाद एक तरफ जहां शेयर बाजार से लेकर अन्य ग्लोबल मार्केट में हलचल मची हुई है वहीं ट्रंप का कहना है कि टैरिफ का उनका फैसला बिल्कुल सही है। ट्रंप ने महंगाई की खबर को खारिज करते हुए कहा कि तेल की कीमतें कम हो गई हैं, खाद्य कीमतों में कमी आई है, कोई महंगाई नहीं है। ट्रंप का यह भी दावा किया है कि अमेरिका अरबों डॉलर कमा रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका द्वारा पूर्व में दी गई टैरिफ छूट का सबसे अधिक दुरुपयोग चीन ने किया।
<iframe src=”https://truthsocial.com/@realDonaldTrump/114296287858068040/embed” class=”truthsocial-embed” style=”max-width: 100%; border: 0″ width=”600″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe><script src=”https://truthsocial.com/embed.js” async=”async”></script>
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि चीन के बाजार में गिरावट है। वहीं चीन के द्वारा आगामी 10 अप्रैल से अमेरिका से आयात होने वाली चीजों पर 34 फीसदी टैरिफ लगाने के उसके ऐलान को ट्रंप ने हास्यास्पद बताया। ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी टैरिफ से चीन घबरा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि दशकों तक चीन ने अमेरिकी छूट का गलत फायदा उठाया। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ पर ट्रंप ने लिखा, हमें अमेरिका को फिर से महान बनाना चाहिए। साथ ही उन्होंने टैरिफ छूट के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी और उसके नेताओं पर निशाना साधा हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब अमेरिकी अर्थशास्त्री विशेषज्ञों ने मंदी को लेकर आगाह किया है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अमेरिकी टैरिफ के कारण महंगाई बढ़ने और विकास की गति धीमी होने की उम्मीद है। साथ ही बेरोजगारी बढ़ने की भी उम्मीद जताई। गौरतलब है कि भारतीय शेयर बाजार में भी आज जबर्दस्त गिरावट आई। बीएसई का सेंसेक्स शुरुआत में 4000 अंक का गोता लगा गया और बाद में 2,226.79 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 743 अंक नीचे गया।