News Room Post

Pakistan: चीन के सामने पाकिस्तान ने टेके घुटने, उइगर मुसलमानों के मुद्दे पर बोला China जो कह रहा वही सही

china pakistan

इस्लामाबाद। ये बात तो जग-जाहिर है कि चीन (China) में उइगर मुसलमानों (Uyghur Muslims) के साथ कितनी क्रूरता की जा रही है। इसके बावजूद पाकिस्तान (Pakistan) को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है। एक तरफ पाक कश्मीर को लेकर बेवजह हल्ला करता है तो वहीं, प्रधानमंत्री इमरान खान ने उइगर मसलमानों को लेकर ड्रैगन को क्लीनचिट दी है।

इमरान खान ने कहा कि चीन जो कहता है सच वही है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि शिनजियांग प्रांत में उइगर मुसलमानों के साथ व्यवहार को लेकर की दलीलें पाकिस्तान को मंजूर है।

चीन में गुरुवार को कम्युनिस्ट पार्टी के शासन को 100 साल पूरे हो गए। चीनी पत्रकारों से बातचीत करते हुए इमरान खान ने कहा उइगर मुसलमानों को लेकर चीन की प्रतिक्रिया वेस्टर्न मीडिया की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट से बहुत अलग है। डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान ने कहा, ”चीन के साथ हमारे बेहद मजबूत और करीबी रिश्ते की वजह से हम चीन की बात को स्वीकार करते हैं।”

इमरान खान ने कहा, ”यह पाखंड है। दुनिया के दूसरे हिस्सों जैसे कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन हो रहे हैं। लेकिन पश्चमी मीडिया मुश्किल से ही इस पर कुछ बोलती है।”

इमरान खान ने कहा, ”अब तक हमें बताया जाता रहा है कि समाज के ऊपर उठने के लिए सबसे अच्छा रास्ता पश्चिमी लोकतंत्र है, लेकिन सीपीसी ने एक वैकल्पिक मॉडल दिया है और उन्होंने सभी पश्चिमी लोकतंत्रों को हरा दिया है।”

Exit mobile version