News Room Post

‘हमारा पहला लक्ष्य पाकिस्तान को नष्ट करना’ ISIS ने खाई पाकिस्तान को नष्ट करने की कसम, वजह बना अफगानिस्तान

pakistan

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के आईएसआईएस खुरासान (आईएसआईएस-के) जिसे दाएश के नाम से भी जाना जाता है, ने पाकिस्तान को नष्ट करने की कसम खाई है। ISIS-K का कहना है कि उसका कट्टर लक्ष्य शरिया कानून को लागू करना है। इसके साथ ही उसने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी देश इस्लाम और कुरान के खिलाफ जाएगा उसे आतंकवादी समूह के क्रोध का सामना करना पड़ेगा। इसके आगे ISIS-K के एक सदस्य ने पाकिस्तान को लेकर कहा, “हमारा पहला लक्ष्य पाकिस्तान को नष्ट करना है क्योंकि अफगानिस्तान में हर चीज का मुख्य कारण पाकिस्तान है। जब तालिबान यहां थे वे यही कह रहे थे कि हम देश के 80 प्रतिशत हिस्से को नियंत्रित करते हैं, लेकिन वे इस्लामिक शासनों को लागू नहीं कर रहे थे।” उनकी मानें तो तालिबान के बाद से अफगानिस्तान की स्थिती बद से बदतर होती जा रही है। आईएसआईएस ने “अफगानिस्तान को नष्ट करने” का आरोप पाकिस्तान पर लगाया है।


‘knewz’ ने अपनी एक रिपोर्ट में नजिमुल्लाह के हवाले से कहा कि, “हम शरिया कानून को लागू करना चाहते हैं। जिस तरह से हमारे पैंगम्बर रहते थे, हम चाहते हैं कि हम उसी रास्ते को लागू करें। जिस तरह से वो कपड़े पहनते थे, हिजाब पहनते थे…इस वक्त हमें अब और लड़ाई नहीं करनी है। लेकिन अगर आप मुझे कुछ दे रहे हैं तो, तो अब मैं पाकिस्तान से लड़ने जा रहा हूं।” बता दें, नजिफुल्लाह वो है जो यूएस, अफगान सुरक्षा बल और तालिबान की लिस्ट में वांटेड है।


गौरतलब है कि इसी साल 15 अगस्त को तालिबान ने शक्ति के दम पर अफगानिस्तान पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया था। जिसके बाद आईएसआईएस-के ने यहां कई घातक हमले कराए। कुछ हमलों में तालिबान को निशाना बनाया गया था लेकिन इन हमलों में कई नागरिक भी मारे गए। माना ऐसा भी जाता है कि आईएसआईए-के से जुड़े ज्यादातर सदस्य तालिबान और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से ही हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस संगठन को बेहद ही कट्टर बताया जाता है। यह संगठन खलीफा राज पर आधारित है।

Exit mobile version