News Room Post

Countries Reaction On Pahalgam Attack : पहलगाम हमले ने दुनिया को झकझोरा, पीएम नरेंद्र मोदी को फोन कर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने जताई संवेदना, जानिए चीन और इजरायल ने क्या कहा

Countries Reaction On Pahalgam Attack : चीन के राजदूत फेइहांग ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, पहलगाम हमले से स्तब्ध हूं और इसकी कड़ी निंदा करता हूं। वहीं भारत में इजरायल के राजदूत रूवेन अजार बोले, मुझे विश्वास है, भारत जानता है कि उसे इस मामले से कैसे निपटना है।

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने पीएम नरेंद्र मोदी को फोन कर अपनी संवेदना जताई और इस कठिन समय में भारत के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, आज मैंने अपने मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से अपनी संवेदना व्यक्त की। निर्दोष नागरिकों की भयानक मौत एक मूर्खतापूर्ण हिंसा का कृत्य है जिसने दुनिया को झकझोर दिया है। इसके लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया और भारत अच्छे मित्र हैं और हम इस कठिन समय में भारत के साथ खड़े हैं।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>This afternoon I have spoken to my friend Prime Minister <a href=”https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw”>@narendramodi</a> to offer my condolences on behalf of Australia following the terrorist attack in Jammu and Kashmir.<br>The horrific loss of life of innocent civilians is an act of senseless violence which has shocked the world.…</p>&mdash; Anthony Albanese (@AlboMP) <a href=”https://twitter.com/AlboMP/status/1914953976291975203?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 23, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

उधर, चीन ने भी पहलगाम हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। चीन के राजदूत फेइहांग ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, पहलगाम हमले से स्तब्ध हूं और इसकी कड़ी निंदा करता हूं। पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ मृतकों के परिजनों के प्रति हार्दिक सहानुभूति भी जताई है। चीनी राजदूत ने कहा कि हम सभी तरह के आतंकवाद का घोर विरोध करते हैं।

भारत में इजरायल के राजदूत रूवेन अजार ने कहा कि ऐसे अपराधी हमेशा दूसरों को डराने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के प्रयासों के बावजूद भारत जवाबी कार्रवाई करने के लिए और अधिक दृढ़ संकल्पित होगा। उन्होंने कहा कि इजरायल ने हमेशा भारत का सहयोग किया है और मुझे विश्वास है कि भारत जानता है कि उसे इस मामले से कैसे निपटना है।इससे पहले पाकिस्तान ने इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए इससे अपना पल्ला झाड़ा था। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि पहलगाम हमले से उनके देश का कोई कनेक्शन नहीं है।

 

Exit mobile version