News Room Post

सर्बिया के पाकिस्तानी दूतावास ने अपने ही पीएम इमरान खान को सरेआम कर दिया जलील, ट्वीट में टैग कर लिखा….

IMRAN KHAN

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में महंगाई लोगों की जान ले रही है। खाने-पीने की चीजें लगातार महंगी हो रही हैं। पीएम इमरान खान खुद मान चुके हैं कि देश के पास पैसा नहीं है। हाल ही में सऊदी अरब और यूएई से पाकिस्तान ने कर्ज लिया है। इन सबके बीच पाकिस्तान के एक दूतावास ने ही अपने पीएम की फजीहत करा दी है। दूतावास के स्टाफ ने महंगाई का मसला उठाया है। साथ ही अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इमरान खान को टैग किया है।

दूतावास के स्टाफ ने लिखा है कि पाकिस्तान में महंगाई सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है, इमरान खान साहब आप कैसे उम्मीद करते हैं कि हम सरकारी कर्मचारी चुपचाप रहकर आपके लिए काम करेंगे। स्टाफ ने आगे लिखा है कि पिछले 3 महीने से हमें तनख्वाह नहीं मिली है। हमारे बच्चों को फीस न भरने की वजह से स्कूल से निकाल दिया गया है। अगले ट्वीट में इमरान खान से माफी मांगते हुए लिखा गया है कि ऐसा ट्वीट करने के अलावा हमारे पास और कोई रास्ता नहीं बचा था।

बता दें कि इमरान खान ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में माना था कि उनकी सरकार के पास देश चलाने का पैसा नहीं है। सऊदी अरब जाकर उन्होंने कर्ज मांगा था, लेकिन अब तक वहां से कर्ज नहीं मिला है। यूएई ने कर्ज दिया तो है, लेकिन साथ ही ये शर्त जोड़ दी है कि तीन दिन के नोटिस पर कर्ज वापस करना होगा। कर्ज के बदले ढाई अरब डॉलर का ब्याज भी यूएई लेगा। ऐसे में इमरान खान की अब सरकारी स्टाफ और वो भी विदेश में दूतावास का स्टाफ फजीहत कर रहा है। इमरान खान को शायद इसकी उम्मीद नहीं रही होगी।

पाकिस्तान को चीन की तरफ से भी इधर मदद नहीं मिल रही है। पाकिस्तान ने चीन से कर्ज लेकर सऊदी अरब का पुराना कर्ज चुकाया था, लेकिन सीपीईसी बनने में आ रही दिक्कतों की वजह से चीन ने भी इधर पाकिस्तान की मदद करने से हाथ खींच लिया है।

Exit mobile version