News Room Post

Pakistan: अब पाक के विदेश मंत्री ने भी माना, धारा 370 से पाकिस्तान को कोई लेना देना नहीं, यह भारत का आंतरिक मामला

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से अनुच्छेद 370 हटाने की लगातार मांग करने वाले पाकिस्तान (Pakistan) के अब बदले-बदले सुर नजर आ रहे है। इस मामले पर अब पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बड़ा बयान दिया है। कुरैशी ने मान लिया है कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना भारत का आंतरिक मामला है। गौरतलब है कि मोदी सरकार ने साल 2019 को जम्मू-कश्मीर को खास दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को हटा दिया था। जिसके बाद पाकिस्तान की तरफ से घाटी से आर्टिकल 370 हटाने का लगातार विरोध किया। इतना ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भी पाकिस्तान की तरफ से इसके खिलाफ आवाज बुलंद की गई।

दरअसल कुरैशी ने एक इंटरव्यू में कहा, मैं साफ कर देना चाहता हूं कि आर्टिकल 370 हटने से हमें पहले भी परेशानी नहीं थी, अब भी नहीं है। हम मानते हैं कि ये भारत का अंदरूनी मामला है, लेकिन धारा 35ए हटाने पर हमें आपत्ति है और चिंता भी है। हम इसे बारे में पहले भी अपना नजरिया साफ कर चुके हैं। खास बात यह है कि कुरैशी ने यह बयान सऊदी अरब की यात्रा पर रवाना होने से ठीक पहले दिया है।

इसे पाकिस्तान का यू-टर्न माना जा सकता है, क्योंकि खुद प्रधानमंत्री इमरान खान सयुक्त राष्ट्र और दुनिया के दूसरे मंचों पर आर्टिकल 370 को हटाए जाने का विरोध करते रहे हैं।

Exit mobile version