News Room Post

इमरान ने की विकसित देशों से अपील, कहा विकासशील देशों की करें मदद नहीं तो मंदी से उबर पाना असंभव

imran khan on india

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि दुनिया तब तक कोरोनावायरस महामारी से निजात नहीं पा सकती जब तक कि सभी देश एक साथ मिलकर इस महामारी से निपटने के लिए एक समग्र समाधान नहीं ढूंढ़ लेते। प्रधानमंत्री इमरान खान ने वैश्विक मुद्दे के रूप में समग्र रूप से कोविड-19 महामारी के कारण होने वाली आर्थिक समस्याओं से निपटने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा है कि विकासशील देशों की मदद के बिना दुनिया कोरोनोवायरस के कारण पैदा हुई मंदी से उबर नहीं पाएगी।

‘कोविड-19 के समय में और आगे के दिनों में विकास के लिए वित्तीय व्यवस्था’ पर संयुक्त राष्ट्र के एक उच्च-स्तरीय ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि कोविड-19 एक वैश्विक समस्या है और इससे निपटने के लिए वैश्विक प्रयास की जरुरत है।

इस कार्यक्रम की मेजबानी कनाडा और जमैका के प्रधानमंत्रियों और संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने की थी। विकासशील देशों की मदद करने की अपील करते हुए, इमरान खान ने कहा कि विकासशील देशों के लोगों की देखभाल के लिए दुनिया के विकसित देशों को आगे आने की जरूरत है और यह बेहद है, खासकर उन देशों के लिए जो इस वक्त इस महामारी के वक्त संघर्ष कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘जब तक कोविड-19 वैश्विक समस्या से समग्र रूप से निपटा नहीं जाता है, इसके लिए कोई वैश्विक समधान नहीं ढूंढा जाता, तब तक दुनिया इस संकट से निजात नहीं पा सकती।’

कोविड-19 से उपजे पाकिस्तान की समस्याओं के बारे में बात करते हुए इमरान ने सरकार के द्वारा घोषणा किए गए 8 बिलियन डॉलर के प्रोत्साहन पैकेज का उल्लेख किया और कहा कि यह पाकिस्तान के इतिहास के सबसे बड़े कार्यक्रमों में से एक है। उन्होंने कहा कि हमने अपनी अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने और हमारे समाज में सबसे कमजोर तबके को नकद राशि देने के लिए 8 बिलियन डॉलर का भुगतान किया। विकासशील देशों को ऋण राहत देने की बड़ी पहल करने के लिए प्रधानमंत्री ने जी -20 का स्वागत किया।

उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासचिव और कनाडा और जमैका के प्रधानमंत्रियों को उच्च स्तरीय आयोजन के लिए बधाई दी और इसे आगे भी जारी रखने का आग्रह किया।

Exit mobile version