News Room Post

Jammu-Kashmir: कश्मीर पर PM मोदी की बैठक से पहले पाकिस्तान में मची खलबली, बौखलाए इमरान ने उठाया ये कदम

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के लिए आज काफी महत्वपूर्ण दिन है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अगुवाई में गुरुवार को अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक भविष्य पर मंथन किया जा सकता है। पीएम मोदी की पहल पर हो रही इस बातचीत में जम्मू-कश्मीर के 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत 14 नेता शामिल हो रहे हैं। ये बैठक गुरुवार दोपहर 3 बजे पीएम आवास पर होगी। लेकिन कश्मीर पर पीएम मोदी की बैठक से पहले पाकिस्तान में खलबली मच गई है। पीएम मोदी द्वारा बुलाई इस बैठक को लेकर पाकिस्तानी पीएम इमरान खान में बौखलाहट देखी जा रही है।

खबरों के मुताबिक, बुधवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के हेड क्वार्टर का दौरा किया। उनके साथ सेना प्रमुख बाजवा और अन्य बड़े अधिकारी थे। कहा जा रहा है कि यहां एक उच्च स्तरीय बैठक भी हुई। बता दें कि एक महीने के भीतर इमरान का आईएसआई मुख्यालय का दूसरा दौरा है।

बता दें कि भारत में कश्मीर को लेकर चल रही गतिविधि पर पाकिस्तान नजर बनाए हुए और सबकुछ सही होता देख उसे बेचैनी भी हो रही है।

कश्मीर के नेताओं के साथ PM मोदी की बड़ी बैठक

इस बीच जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ पीएम मोदी की बैठक से पहले जम्मू-कश्मीर और नियंत्रण रेखा (LOC) पर 48 घंटे का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही हाई स्पीड इंटरनेट सेवाएं कल भी बंद रखी जा सकती हैं। पीएम मोदी के साथ आज होने वाली इस महाबैठक में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला, पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला, पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, पूर्व सीएम महबूबा मुफ़्ती, जेके अपनी पार्टी के अल्ताफ बुखारी, पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा नेता निर्मल सिंह समेत 14 नेता शामिल हो रहे हैं।

Exit mobile version