News Room Post

तालिबान का सवाल सुनते ही भाग खड़े हुए पाक PM इमरान, भारत-पाक संबंधों में कटुता के लिए RSS को कोसा

imran khan pak pm

नई दिल्ली। आतंकवाद को लेकर पूरी दुनिया में बदनाम हुआ पाकिस्तान अक्सर अपनी करतूतों की वजह से चर्चा में बना रहता है। ताजा मामला पाक पीएम इमरान की फजीहत का है। दरअसल इमरान खान उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में मध्य और दक्षिण एशियाई देशों के दो दिवसीय सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। यहां मीडिया ने जब उनसे तालिबान से जुड़ा एक सवाल किया तो उन्होंने सीधे तौर पर कन्नी काट ली। बता दें कि इमरान खान से पाकिस्तान और तालिबान के रिश्तों पर सवाल किया गया था। इस सवाल का जवाब दिए बिना इमरान खान वहां से चलते बने। वहीं पूरी दुनिया में आतंकियों को पनाह देने के मामले में मशहूर पाकिस्तान अब खुद को सबसे अधिक सताया बता रहा है। वहीं इस सहारे इमरान खान पूरी दुनिया में हमदर्दी की तलाश में है।

फिलहाल जब उज्बेकिस्तान में मीडिया ने सवाल किया कि भारत की तरफ से आपने सीधा सवाल है कि क्या आतंकवाद और बात दोनों एक साथ संभव है? तो इस सवाल पर इमरान खान ने भारत पाकिस्तान के बीच कड़वाहट का ठीकरा आरएसएस पर फोड़ दिया। उन्होंने सीधे तौर पर भारत-पाकिस्तान की दोस्ती के बीच राष्ट्रीय सेवक संघ को दोषी बताया।

वहीं भारत के साथ शांति को लेकर इमरान खान ने कहा कि, हमारा भारत से कहना है कि, वो एक सिविलाइज्ड हमसाए बनकर साथ रहें, लेकिन करें क्या एक आरएसएस की आइडियोलॉजी रास्ते में आड़े बनकर आ गई है। इसके बाद जब रिपोर्टर ने तालिबान को लेकर सवाल किया तो इमरान को जवाब देते नहीं बना और वह तुरंत से खिसक लिए।

Exit mobile version