इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए भारतीय सेना को चुनौती तक दी है। तुर्की की न्यूज एजेंसी अनादोलु और पाकिस्तान टीवी से बातचीत में अहमद शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाएगा और भारत के आगे नहीं झुकेगा। पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान न तो अफगानिस्तान है और न भारत ही अमेरिका है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान फिलिस्तीन नहीं है और भारत इजरायल नहीं है। लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने ये फर्जी आरोप भी लगाया कि भारत में मुस्लिमों और सिखों पर अत्याचार हो रहा है। जिसकी वजह से भारत में घृणा और आतंकवाद बढ़ रहा है।
पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी ने एक और फर्जी दावा किया कि हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने भारत को जिम्मेदारी के साथ परिपक्व जवाब दिया है। अहमद शरीफ चौधरी ने ये झूठा दावा भी किया कि भारत के रक्षा मंत्रालय ने निजी तौर पर संघर्ष विराम का अनुरोध पाकिस्तान से किया था। लेफ्टिनेंट जनरल ने पहलगाम आतंकी हमले के मामले में पूछे गए सवाल पर पाकिस्तान पर लगे आरोपों को गलत बताया। उनका कहना था कि भारत बिना किसी जांच या सबूत के पाकिस्तान पर आरोप लगा रहा है। अहमद शरीफ ने कहा कि अगर पहलगाम आतंकी हमले का कोई सबूत है, तो उसे पाकिस्तान से भारत साझा करे।
पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी इससे पहले भी मीडिया के सामने कई फर्जी दावे कर चुके हैं। अहमद शरीफ के अलावा पाकिस्तान की सरकार और वहां के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर भी देशभर में घूम-घूमकर और होर्डिंग लगाकर भारत पर जीत का दावा कर रहे हैं। जबकि, हकीकत ये है कि पाकिस्तान की सेना ने जिन ड्रोन और मिसाइल से भारत पर हमला किया, उन सभी को धरती पर गिरने से पहले ही नष्ट कर दिया गया। साथ ही भारत ने मिसाइलों और ड्रोन से हमले कर पाकिस्तान के 11 एयरबेस और 2 रडार स्टेशनों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है।