News Room Post

Pakistan: ‘भारत से जंग लड़ ही नहीं सकती पाकिस्तानी सेना’, पत्रकार हामिद मीर ने जनरल बाजवा के हवाले से किया खुलासा

hamid mir and general qamar jawed bajwa

इस्लामाबाद। पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ हमलावर और दुश्मनी वाले तेवर दिखाता रहता है। पाकिस्तान के तमाम नेता अपनी सेना के पास परमाणु बम होने की धमकी भारत को देते रहते हैं, लेकिन क्या वाकई भारत के खिलाफ पाकिस्तान जंग जीत सकता है? इस सवाल का जवाब खुद पाकिस्तान के बड़े पत्रकार हामिद मीर ने दिया है। हामिद मीर ने पाकिस्तान के पूर्व फौजी जनरल कमर जावेद बाजवा के हवाले से बताया है कि पाकिस्तान की फौज भारत से लड़ने के काबिल तक नहीं रह गई है। हामिद मीर ने जनरल बाजवा के हवाले से कहा कि पाकिस्तान की फौज के पास भारत से लड़ने के लिए न तो पर्याप्त टैंक हैं और जो टैंक हैं भी, उनके लिए डीजल नहीं है।

रेगिस्तान में युद्धाभ्यास करते भारतीय जवान।

हामिद मीर ने खुलासा किया है कि जनरल बाजवा ने कहा था कि हम भारत से नहीं लड़ सकते। पहले भी हामिद मीर इसी तरह के खुलासे करते रहे हैं और पाकिस्तानी सरकार और सेना के गुस्से का सामना भी उन्होंने किया है। हामिद मीर के ताजा खुलासे से साबित हो गया है कि पाकिस्तानी सेना भारत को हमेशा सिर्फ बंदरघुड़की देती रहती है। बता दें कि पाकिस्तान को भारत ने 1948, 1965, 1971 और 1999 में बुरी तरह हराया था। यहां तक कि 1971 में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी फौज के 93000 सैनिकों को युद्धबंदी बनाकर उसके पूर्वी हिस्से को अलग बांग्लादेश की मान्यता दिला दी थी। इसके बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है।

पाकिस्तानी सेना के जवान।

पाकिस्तान ने हाल ही में तुर्की से बायरेक्टर हमलावर ड्रोन लिए हैं। इन ड्रोन को जिस स्क्वॉड्रन को दिया गया है, उसके पैच में भी उसने कश्मीर को दिखाया है। पाकिस्तान लगातार कश्मीर का राग गाता है। कश्मीर घाटी में आतंकवाद फैलाने में भी पाकिस्तान का सबसे अहम रोल है। अब पाकिस्तान को खुद के खाने के लाले पड़े हुए हैं, लेकिन वो भारत विरोधी गतिविधियां बंद नहीं कर रहा है।

Exit mobile version