News Room Post

UNSC में पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, औकात दिखाए जाने पर बिलबिलाने लगा दुश्मन मुल्क

Imran Khan UN

न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद UNSC में पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है। झटका इतना जोर का है कि पाकिस्तान बिलबिला रहा है। हुआ दरअसल ये है कि सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष भारत ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी है। शनिवार को सुरक्षा परिषद में अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा थी। इसमें अफगानिस्तान के राजदूत को बुलाया गया था, लेकिन पाकिस्तान को न्योता नहीं दिया गया। जबकि, पाकिस्तान मानता है कि अफगानिस्तान पर होने वाली किसी भी बातचीत में उसका पड़ोसी मुल्क के नाते रहना जरूरी है। बैठक में उसके राजदूत को न बुलाने का फैसला संगठन की अध्यक्षता कर रहे भारत का था। इस वजह से पाकिस्तान को और बुरा लगा है। इस बैठक में अफगानिस्तान के राजदूत गुलाम इसकजई ने बताया कि पाकिस्तान ने तालिबान को सुरक्षित पनाहगाह दे रखी है। साथ ही आतंकियों को रसद और हथियार भी वह दे रहा है। बता दें कि अफगानिस्तान में इस वक्त तालिबान ने हाहाकार मचा रखा है। अफगानिस्तान की सेना अमेरिकी बमवर्षकों की मदद से उनसे जंग लड़ रही है।

वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बैठक में अपने देश को न बुलाए जाने पर आग उगलनी शुरू कर दी। उसने कहा कि पाकिस्तान ने सुरक्षा परिषद सत्र में अपनी बात रखने देने का अनुरोध किया था। ऐसा न करके वैश्विक मंच का इस्तेमाल कर पाकिस्तान के खिलाफ झूठ फैलाया गया। भारत ने पहली अगस्त से सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष पद की कुर्सी संभाली है। सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य के तौर पर भारत दो साल रहेगा।

अगले साल दिसंबर में वह फिर सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता करेगा। भारत के अध्यक्ष बनने से ही पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। अब अफगानिस्तान के मामले में उसे औकात दिखाए जाने से यह तिलमिलाहट और बढ़ गई है।

Exit mobile version