नई दिल्ली। पाकिस्तान की मौजूदा सरकार पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पर प्रतिबंध लगाने जा रही है। पहले से ही जेल में बंद इमरान खान के लिए ये बहुत बड़ी मुश्किल होने वाली है। इसके साथ ही शहबाज सरकार ने इमरान खान और पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के खिलाफ अनुच्छेद 6 के तहत देशद्रोह का मामला दर्ज करने का भी फैसला किया है। पाकिस्तान के सूचना मंत्री अत्ताउल्लाह तरार ने कहा कि राष्ट्र विरोधी गतिविधियों की वजह से सरकार तहरीक-ए-इंसाफ पर प्रतिबंध लगाने जा रही है। इसके लिए सर्वोच्च अदालत में याचिका दायर की जाएगी। सूचना मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान और पीटीआई एक साथ नहीं रह सकते हैं।
सरकार का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षित सीटों के मामले में पीटीआई को और इद्दत मामले में इमरान खान और जेल में बंद उनकी बेगम बुशरा बीबी को राहत दी थी। अगर सरकार इमरान खान की पार्टी पर बैन लगा देती है तो उनका राजनीतिक जीवन खत्म हो सकता है। वहीं जिस अनुच्छेद 6 के तहत सरकार इमरान पर देशद्रोह का केस करना चाहती है उसमें सजा-ए-मौत का प्रावधान है। पाकिस्तान के मंत्री तरार ने कहा कि हमारे पास इमरान और उनकी पार्टी के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान में चुनाव से पहले इमरान खान की पार्टी का चुनाव चिन्ह जब्त कर लिया गया था। इसके बाद इमरान की पार्टी के नेताओं को निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ना पड़ा था। रिजल्ट आने के बाद सबसे ज्यादा सीटें इमरान की पार्टी के नेता जीते लेकिन इसके बावजूद तहरीक-ए-इंसाफ सरकार नहीं बना सकी। इमरान खान और उनकी पार्टी के नेताओं ने इसे पाकिस्तान के चुनाव इतिहास में सबसे बड़ी धांधली करार दिया था। गौरतलब है कि इमरान खान ने साल 1996 में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की स्थापना की थी। साल 2018 में चुनाव जीतकर पार्टी सत्ता में आई और इमरान प्रधानमंत्री बने, लेकिन अप्रैल 2022 में सरकार गिर गई।