News Room Post

Pakistan: दुनिया को ‘मैंगो डिप्लोमेसी’ के जरिए खुश करने चला था पाक, चाल ना आई काम, चीन ने भी कर दी ‘बेइज्जती’

imran khan

नई दिल्ली। पाकिस्तान दुनिया के सामने अच्छा बनने की कोशिश में लगा रहता है लेकिन हर बार उसकी फजीहत हो जाती है। पाकिस्तान की फजीहत का ही एक नया मामला सामने आए है, जिसमें उसके सबसे भरोसेमंद चीन ने भी उसकी बेइज्जती कर दी है। दरअसल पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ‘नया पाकिस्तान’ का नारा देकर सत्ता में आए थे। लेकिन हालात बनने के बजाय बिगड़ने शुरू हो गए। हालत ये है कि पाकिस्तान तंगी की हालत से जूझ रहा है। तंगी हालत के अलावा इमरान खान मुल्क की फजीहत भी खूब करवाते रहते हैं। ऐसे में दुनियाभर को खुश करने के लिए पाकिस्तान दुनियाभर के देशों को तोहफे में आम भेज रहा है। हालांकि पाक के आम को कोई भी फ्री में लेने वाला नहीं मिल रहा है। यहां तक कि चीन भी उसके आम को पूछ नहीं रहा। वहीं अमेरिका को भी पाकिस्तान की ये ‘मैंगो डिप्लोमेसी’ रास नहीं आई है।

अमेरिका ने पाक के आम को कोरोना वायरस के क्वारंटाइन नियमों का हवाला देकर स्वीकार करने से मना कर दिया। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, बुधवार को पाकिस्तान के विदेश कार्यालय (एफओ) ने 32 से अधिक देशों के प्रमुखों को तोहफे के रूप में आम की पेटियां भेजी थीं, लेकिन चीन और अमेरिका ने उन्हें स्वीकार करने से मना कर दिया।

इसके अलावा एजेंसी ने द न्यूज इंटरनेशनल का हवाला देते हुए कहा कि कनाडा, नेपाल, मिस्र और श्रीलंका ने भी आम वाले इस उपहार को स्वीकार करने पर खेद व्यक्त किया है। पाक के चौंसा किस्म के आम की पेटियों को ईरान, खाड़ी देशों, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और रूस  भी जाएंगे।

Exit mobile version