News Room Post

Pakistan Inflation: कंगाल पाकिस्तान में जनता पर महंगाई का एक और बम फूटा, रसोई गैस का सिलेंडर 3000 रुपए के पार पहुंचा

pakistan lpg

इस्लामाबाद। कर्ज के बोझ में पाकिस्तान डूबकर बेहाल है। पाकिस्तान की जनता भी अपने देश की इस खस्ता हालत का खामियाजा भुगत रही है। पाकिस्तान से आई ताजा जानकारी के मुताबिक वहां महंगाई की दर ने 31 फीसदी का आंकड़ा पार कर लिया है। नतीजे में आम पाकिस्तानी नागरिकों के लिए रोजमर्रा की खाने-पीने और जरूरी चीजें और महंगी हो गई हैं। पाकिस्तान में महंगाई का आलम कैसा है, ये इसी से समझा जा सकता है कि रसोई गैस का एक सिलेंडर अब 3079.64 रुपए में मिल रहा है। रसोई गैस के सिलेंडर में लगी महंगाई की ये आग इस वजह से है, क्योंकि पाकिस्तान की अंतरिम सरकार ने इसकी कीमत में 246.16 रुपए की बढ़ोतरी की है।

पाकिस्तान में बाकी खाने-पीने की चीजें भी लगातार महंगी हो रही हैं। आटा जैसी जरूरी चीज 300 रुपए किलो से ज्यादा में बिक रहा है। वहीं, चीनी की कीमत भी 500 रुपए प्रति किलो के पार चला गया है। पाकिस्तान में महंगाई से हलकान लोग सरकार के खिलाफ आवाज भी बुलंद करने लगे हैं। बीते दिनों पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोगों ने महंगाई के खिलाफ आवाज उठाकर जमकर नारेबाजी की और सरकार को कोसा। पाकिस्तान के अन्य इलाकों से भी सरकार विरोधी आवाजें उठ रही हैं। लोग अपने देश की महंगाई और भारत में सस्ती चीजों की तुलना कर पाकिस्तान की अंतरिम सरकार को घेर रहे हैं।

पाकिस्तान ने पिछले दिनों अपनी खराब माली हालत को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ से 3 अरब डॉलर का कर्ज लेने का समझौता किया था। ये रकम अभी पाकिस्तान को पूरी नहीं मिली है। आईएमएफ से जिन शर्तों पर पाकिस्तान सरकार ने कर्ज लिया, उसके बाद पहले बिजली की दरों में काफी बढ़ोतरी की गई। बिजली के हर यूनिट के लिए अब पाकिस्तान के लोगों को पहले के मुकाबले और 17 रुपए ज्यादा देने पड़ रहे हैं। वहीं, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी आग लगी है। पेट्रोल और डीजल का हर लीटर 350 रुपए से भी पार चला गया है।

Exit mobile version