News Room Post

Pakistan: अब ‘गधे’ करेंगे पाकिस्तान का बेड़ा पार, इस वजह से उत्साह में है इमरान खान की सरकार

pakistan

इस्लामाबाद। पाकिस्तान पैसे-पैसे को मोहताज हो गया है। विदेशी कर्ज लेते-लेते इमरान खान की सरकार हलकान है। सऊदी अरब और यूएई जैसे उसके पुराने दोस्तों ने भी कर्ज देने से इनकार कर दिया है। बचा है बस चीन। जिसके सामने इमरान खान सरकार आए दिन कटोरा लेकर खड़ी हो जाती है। खुद इमरान खान कह चुके हैं कि मांगते-मांगते वह परेशान हो गए हैं। ऐसे में पाकिस्तान ने अब विदेशी मुद्रा हासिल करने का रास्ता गधों के जरिए देखना शुरू किया है। पाकिस्तान में वैसे भी गधों की भरमार है। अब गधे पैदा करने के लिए ओकारा जिले में एक ब्रीडिंग फार्म भी शुरू किया गया है। पाकिस्तान को उम्मीद है कि गधे ही अब उसका बेड़ा पार लगाएंगे। इस योजना से इमरान खान की सरकार काफी उत्साहित है।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक ओकारा में पंजाब प्रांत की सरकार ने गधों का नया ब्रीडिंग फार्म शुरू किया है। यह देश का पहला सरकारी गधा फार्म है। यहां अमेरिकी सहित कई तरह के विदेशी गधों की ब्रीडिंग कराई जाएगी। फिर पैदा होने वाले गधों को चीन और अन्य देशों को एक्सपोर्ट किया जाएगा। 3000 एकड़ में बने इस फार्म में हर साल सैकड़ों गधे पैदा होंगे।

बता दें कि चीन में गधों की भारी डिमांड है। बोझ उठवाने के अलावा चीन में गधी का दूध भी भारी डिमांड में रहता है। इसकी वजह है ये मान्यता की गधी के दूध से नहाने से स्किन टोन बढ़िया रहती है। इसके अलावा गधों की खाल से कई ड्रग्स भी चीन में बनाए जाते हैं। गधों के ब्रीडिंग फार्म के मैनेजर डॉ. मंसूर मुबीन ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया है कि गधे ही अब देश के ग्रामीण इलाकों की तस्वीर बदलने वाले हैं। इमरान खान सरकार को भी उम्मीद है कि गधों को एक्सपोर्ट करने से काफी विदेशी मुद्रा मिल जाएगी। इससे उसे विदेशी एजेंसियों और अन्य देशों से कम कर्ज लेना पड़ेगा।

Exit mobile version