News Room Post

Pakistan: पूर्व राजनयिक की बेटी की दर्दनाक हत्या, पहले काटा सिर, फिर मारी गोली

pakistan,,

नई दिल्ली। पाकिस्तान में एक पूर्व राजनयिक की बेटी की हत्या का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, हत्या से पहले राजनयिक की बेटी का सिर काट दिया और फिर धड़ पर गोली मार दी। पीड़िता की पहचान 27 साल की नूर मुकादम के रूप में की गई है। बता दें, मृत नूर मुकादम, राजनायिक शौकत मुकादम की बेटी थी। पुलिस का इस मामले पर कहना है कि नूर को गोली मारे जाने से पहले चाकू से उनपर वार किए गए थे। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के एक दोस्त को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘कथित तौर पर नूर की हत्या करने वाला ये शख्स देश के बड़े बिजनेसमैन का बेटा है ’। वहीं फिलहाल पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है।


बता दें, सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही रिपोर्टस में जानकारी मिल रही है कि हत्या करने वाले संदिग्ध ने नूर के सिर को धड़ से अलग कर दिया था। फिर उनके शरीर पर गोलियां बरसाई गई। वहीं पुलिस ने जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है उसकी पहचान जहीर जाफर के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि ये और नूर काफी समय से दोस्त थे। संदिग्ध शख्स के नशे की लत है उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं होने की भी बात सामने आ रही है। वहीं इस घटना पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही है। लोग इस घटना को लेकर पाकिस्तान की इमरान सरकार की जमकर आलोचना भी कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा


तो वहीं दूसरे यूजर ने पुलिस की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी है

आपको बता दें, इससे पहले पाकिस्तान में अफगान राजदूत की बेटी के भी अपहरण का मामला सामने आया था। अपहरण कर राजदूत की बेटी को यातनाएं भी दी गई थीं। जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव गहरा गया था। इस घटना के कारण अफगानिस्तान ने पाकिस्तान से अपने राजनयिक संबंधों को भी तोड़ दिया है।

 

Exit mobile version