News Room Post

Pakistan: पीएम इमरान खान की सुपर बेइज्जती, जनरल बाजवा ने अपने पसंदीदा नदीम अंजुम को बनवाया ISI चीफ

isi chief nadeem anjum

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने एक बार फिर अपनी सुपर बेइज्जती कराते हुए सेना प्रमुख जनरल बाजवा के सामने घुटने टेक दिए। इमरान खान को बाजवा ने खुफिया एजेंसी आईएसआई का नया चीफ बनाने के लिए कहा था। इमरान इस पर पहले टालमटोल करते रहे। फिर अफसरों की लिस्ट मंगाई। मंगलवार को बैठक में बाजवा ने इमरान की सारी दलीलों को नामंजूर कर दिया और अपने चहेते लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम को आईएसआई चीफ बनवा लिया। इससे पहले इमरान के पसंदीदा लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद इस पद पर थे। तालिबान से नजदीकियों और जनरल बाजवा का पसंदीदा न होने की वजह से फैज को पद छोड़ना पड़ रहा है। नदीम अंजुम 20 नवंबर 2021 से डीजी आईएसआई की जिम्मेदारियां संभालेंगे। नए आईएसआई चीफ लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम पंजाब रेजिमेंट से हैं और वह कराची कोर कमांडर के साथ ही कमांड एंड स्टाफ कॉलेज क्वेटा के कमांडेंट भी रहे हैं। नदीम अंजुम ने बलूचिस्‍तान प्रांत में कई अभियान चलाए हैं। पहले वह फ्रंटियर कोर बलूचिस्‍तान के डीजी भी रह चुके है।

आईएसआई का नया चीफ चुनने के लिए इमरान और जनरल बाजवा के बीच हुई बैठक के बारे में इमरान ने ट्वीट कर जानकारी दी। ट्वीट में बताया गया कि यह बैठक नए डीजी आईएसआई के चयन को लेकर सेना प्रमुख और इमरान खान के बीच चल रही प्रक्रिया का हिस्सा थी। बता दें कि नए आईएसआई चीफ की नियुक्ति के मसले पर इमरान खान और सेना के बीच तनाव की खबरें थीं। इमरान नहीं चाहते थे कि नदीम अंजुम को आईएसआई चीफ बनाया जाए, लेकिन जनरल बाजवा के आगे उन्हें घुटने टेकने पड़ गए।

पहले जनरल बाजवा ने अपनी नौकरी का एक्सटेंशन दवाब डालकर करा लिया था और अब नदीम अंजुम को आईएसआई चीफ बनाकर पीएम इमरान खान को उनकी औकात दिखा दी है। पाकिस्तान आजादी के बाद से ही काफी समय तक सेना के शासन में रहा है। पीएम जुल्फिकार अली भुट्टो को जनरल जिया उल हक ने फांसी पर लटकाया था। पीएम नवाज शरीफ को भी सेना की वजह से देश से बाहर रहना पड़ रहा है। जबकि, एक और पीएम बेनजीर भुट्टो की हत्या में भी तत्कालीन जनरल परवेज मुशर्रफ का हाथ होने के आरोप लगे थे। बहरहाल, कहा ये भी जा रहा है कि बाजवा के बाद आईएसआई चीफ के पद से हाथ धोने वाले फैज हमीद को इमरान खान अगला सेना प्रमुख बना सकते हैं।

Exit mobile version