News Room Post

Pakistan: चाइनीज वैक्सीन लगवाकर बीमार पड़ गए इमरान खान, हो गए कोरोना पॉजिटिव

Imran Khan

नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) कोरोनावायरस की चपेट में आ गए है। इसकी जानकारी पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री फैसल सुल्तान (Faisal Sultan) ने शनिवार को सोशल मीडिया के जरिए दी है। फैसल सुल्तान ने बताया कि वह घर पर ही सेल्फ आइसोलेट हैं। खास बात ये है कि हाल ही में इमरान खान ने ने कोविड-19 के खिलाफ तैयार चीनी साइनोफार्म वैक्सीन का पहला टीका लगवाया था।  वैक्‍सीन लगवाने के बाद भी इमरान कोरोना से संक्रमित हो गए। फैसल सुल्तान ने एक ट्वीट में कहा, “पीएम इमरान खान ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और घर पर खुद को अलग कर लिया है।”

बताया जा रहा है कि जिस दिन पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने कोरोना वैक्‍सीन लगवाई थी, उसी दिन उनके अंदर इस महामारी के लक्षण पाए गए थे। जिसके बाद भी इमरान खान ने खुद को अलग-थलग रखने की बजाय कोरोना वैक्‍सीन लगवाई।

पाकिस्तान कोविड-19 महामारी के खिलाफ चीनी टीका, सिनोफर्म का उपयोग कर रहा है। हाल ही में चीन से पाकिस्तान को 5लाख खुराक का एक बैच प्राप्त हुआ था। वर्तमान में वरिष्ठ नागरिकों के लिए पाकिस्तान में टीकाकरण अभियान चल रहा है।

PM मोदी ने कोरोना संक्रिमत इमरान खान के स्वस्थ होने की कामना की

वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

Exit mobile version