News Room Post

Pakistan: भारत के आगे आखिरकार झुके इमरान खान, मंदिर की मरम्मत में जुटी पाकिस्तान सरकार

Imran Khan

नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) में हिंदू मंदिर (Hindu Temple) को लगातार नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आता रहा है। इसी कड़ी में हाल ही में पाकिस्तान के रहीम यार खान जिले के भोंग शहर में गणेश मंदिर (Ganesh Mandir) पर मुसलमानों की भीड़ ने हमला कर उसे तहस-नहस कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने मंदिर को आग के हवाले भी कर दिया। एक तरफ जहां पाक पीएम इमरान खान (Imran Khan) भारत में मुसलमानों के बारे में खूब चिंता जाहिर करते हैं, लेकिन उनके मुल्क की पुलिस मंदिर में तोड़फोड़ और आगजनी के दौरान मूकदर्शक बनी रही। वहीं इस बीच भारत सरकार की सख्ती के आगे अब इमरान खान झुकते दिख रहे है। दरअसल 24 घंटे के भीतर ही मंदिर की मरम्मत शुरू कर दी गई है। इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

इससे पहले प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी। इमरान खान ट्वीट कर लिखा कि, वह मंदिर का पुनर्निर्माण करवाएंगे। साथ ही मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही। बता दें कि इससे पहले भी इमरान खान ने इस्लामाबाद में एक मंदिर के निर्माण का वादा किया था, लेकिन कट्टरपंथियों के विरोध के चलते उन्होंने अपने उस वादे को अभी तक पूरा नहीं किया।

बता दें कि  पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश (सीजेपी) गुलजार अहमद ने पंजाब प्रांत में रहीम यार खान जिले के भोंग गांव में एक हिंदू मंदिर पर एक उग्र भीड़ द्वारा किए गए हमले का संज्ञान लिया है।

Exit mobile version