News Room Post

कोरोना के आगे मजबूर हुआ पाकिस्तान, मानी प्रधानमंत्री मोदी की ये बड़ी बात

नई दिल्ली। पूरे विश्व में कोरोनावायरस की वजह से कोहराम मचा हुआ है। अब हर देश एक दूसरे के साथ मिलकर इससे लड़ने के लिए तत्पर है। इसी सिलसिले में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानलेवा कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए सार्क (SAARC) देशों से एक साथ आने का आह्वान किया था। उसके ठीक एक दिन बाद यानि कि शनिवार सुबह पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने जवाब दिया है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने मोदी के आह्वान पर इस खतरे से निपटने के लिए क्षेत्रीय और वैश्विक दोनों मोर्चों पर समन्वित प्रयास करने की जरूरत पर बल दिया है। इसके साथ ही श्रीलंका और भूटान ने भी पीएम मोदी की इस पहल का स्वागत किया है। गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोनावायरस (COVID-19) को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है। इसके अलावा अमेरिका ने भी कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए पूरे देश में आपातकाल की घोषणा कर दी है।

भारत इस समय कोरोना से निपटने के लिए हर तरह से प्रयास कर रहा है। ये देखते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने शनिवार सुबह ट्वीट करके कहा, “कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए वैश्विक और क्षेत्रीय स्तर पर मिल-जुलकर प्रयास करने की जरूरत है। हम सूचित करते हैं कि स्वास्थ्य मामलों पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक सार्क सदस्य देशों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हिस्सा लेने के लिए उपलब्ध रहेंगे।”

पाकिस्तानी प्रवक्ता ने इससे पहले एक ट्वीट में कहा था कि पाकिस्तान अपने पड़ोसियों की मदद के लिए हमेशा तैयार है। हालांकि इसपर पाकिस्तान के नागरिकों ने सरकार को ट्रोल भी किया क्योंकि उनका कहना था कि चीन के वुहान में फंसे पाकिस्तानी छात्रों की मदद के लिए सरकार ने अबतक कुछ नहीं किया है फिर किस तरह से वो पडोसी देशों की मदद करेगी।

वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोनावायरस के प्रकोप से निपटने के लिए आपातकाल बैठक कर चुके हैं। भारत में अबतक कोरोनावायरस से दो मौतें हो चुकी हैं, वहीं पाकिस्तान में अबतक इस वायरस से संक्रमण के 28 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

Exit mobile version