News Room Post

Pakistan: सिंध के इस मुख्यमंत्री की बड़ी बेवकूफी, दिवाली की जगह होली की दी बधाई; जमकर भद्द पिटी

नई दिल्ली। गुरुवार को देशभर में दीपावली का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। एक तरफ जहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, इजरायली पीएम नफ्ताली बेनेट समेत दुनियाभर के कई दिग्गजों ने दीपावली की बधाई दी। इसी क्रम में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने भी भारत को दीपावली की शुभकामनाएं देने की कोशिश की। लेकिन पाकिस्तानी नेताओं ने एक बार फिर नासामझी कर डाली। इस बार सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री ने ऐसा कारनामा कर डाला है कि जिसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, पाकिस्‍तान के सबसे ज्‍यादा हिंदू आबादी वाले प्रांत सिंध के मुख्‍यमंत्री मुराद अली शाह (Murad Ali Shah) ने हिंदुओं को दीपावली पर होली की बधाई दे डाली। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी जमकर किरकिरी कर डाली।

मुराद अली के ट्विटर अकाउंट से होली की बधाई देने वाला संदेश शेयर किया गया। इस पोस्‍ट में सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली की तस्‍वीर दिखाई दे रही थी और उस पर होली की बधाई वाला संदेश लिखा था। हालांकि बाद में जब उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ तो मुराद अली शाह ने अपनी पोस्‍ट को डिलीट कर दिया।

पाकिस्तानी पत्रकार ने मुर्तजा सोलांगी ने इस पोस्‍ट का स्‍क्रीनशॉट लेकर ट्वीट किया और मुख्‍यमंत्री मुराद अली शाह पर जमकर हमला भी बोला।

वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों ने मुख्‍यमंत्री मुराद अली शाह की जमकर क्लास भी लगाई।

 

आपको बता दें कि पाकिस्‍तान में सिंध प्रांत में सबसे ज्‍यादा हिंदू आबादी रहती है और इस इलाके में कथित रूप से हिंदू धर्म को मानने वाले दूसरे नंबर पर हैं।

Exit mobile version