News Room Post

Pakistan : सिख श्रद्धालुओं को ननकाना साहिब ले जा रही विशेष ट्रेन पटरी से उतरी, बड़ा हादसा टला, कोई हताहत नहीं

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुरु नानक जयंती समारोह में शामिल होने जा रहे सिख तीर्थयात्रियों की ट्रेन बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। दरअसल सिख तीर्थयात्रियों को ननकाना साहिब ले जा रही विशेष ट्रेन के नौ डिब्बे शनिवार को पटरी से उतर गए। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। गुरु नानक की जयंती आठ नवंबर को मनाई जाएगी। आपको बता दें कि पाकिस्तान रेलवे के एक प्रवक्ता ने इस हादसे के बाद कहा कि सिख तीर्थयात्रियों को लेकर विशेष ट्रेन कराची से ननकाना साहिब जा रही थी और इसी दौरान पंजाब प्रांत के शोरकोट और पीर महल रेलवे स्टेशन के बीच उसके नौ डिब्बे पटरी से उतर गए। उन्होंने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। सभी यात्रियों को सुरक्षित वापस निकाल लिया गया है।

घटना के बाद पाकिस्तान रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि हादसे के बाद यात्रियों के प्रस्थान की व्यवस्था की गई है जबकि बाकी बचे सिख तीर्थयात्रियों को ननकाना साहिब रवाना करने के इंतजाम किए जा रहे हैं।

हालांकि, यह पता नहीं चल सका है कि ट्रेन में भारत के सिख तीर्थयात्री भी सवार थे या नहीं। इस बीच, संघीय मंत्री ख्वाजा साद रफीक ने घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की है।

आपको बता दें कि ये समिति हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास करेगी और पूरे घटनाक्रम की समीक्षा करेगी।

Exit mobile version